डैन लारेन्स और जैक बरहम के बड़े शतकों और इन दोनों के बीच रिकार्ड 303 रन की शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड अंडर 19 ने बुधवार को यहां फिजी को क्रिकेट का कड़ा सबक सिखाते हुए आइसीसी अंडर 19 विश्व कप ग्रुप सी के अपने पहले मैच में 299 रन से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 371 रन बनाए जो उसका अंडर 19 एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है।
लारेन्स ने 150 गेंदों पर 25 चौकों और एक छक्के की मदद से 174 रन बनाए जबकि बरहम ने 137 गेंदों पर 148 रन की पारी खेली जिसमें 19 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इन दोनों के बीच 303 रन की साझेदारी अंडर 19 वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है।
फिजी अंडर 19 की टीम इसके जवाब में 27.3 ओवर में 72 रन पर आउट हो गई और इस तरह से इंग्लैंड ने अंडर 19 वनडे में तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकार्ड बनाया। फिजी के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें पेनी वुनिवाक्वा ने 36 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद और सैम कुरेन ने तीन-तीन विकेट लिए।