वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सोमवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया। न्यूजीलैंड की टीम 125 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड एक अंक नीचे 124 पर और ऑस्ट्रेलिया 107 पर तीसरे स्थान पर है।

वेस्टइंडीज श्रृंखला से पहले पाकिस्तान की टीम 102 रेटिंग अंक के साथ रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थी। हालांकि, भारत ने पिछले कई महीने से कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद पाकिस्तान के 106 रेटिंग अंक हो गए। भारतीय टीम को आगे इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है, जिससे उसके पास रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए है जबकि गेंदबाजों में यह स्थान ट्रेंट बोल्ट के पास है। वनडे में टॉप पांच बल्लेबाजों में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम है। इन दोनों को अलावा कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं है। विराट 811 रेटिंग अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वगीं रोहित शर्मा 791 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। टॉप पांच में इसके अलावा पाकिस्तान के इमाम उल हक और क्विंटन डीकॉक हैं।

गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ही केवल टॉप 10 में हैं। इसके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है। बुमराह पांचवें स्थान पर हैं। इसके अलावा क्रिस वोक्स दूसरे, जोश हेजलवुड तीसरे और मैट हेनरी चौथे नंबर पर हैं। ऑलराउंडर्स की बात करें तो टॉप 10 में रविंद्र जडेजा 10वें नंबर पर इसके अलावा कोई भारतीय नहीं है। पहले नंबर पर साकिब अल हसन है। इसके अलावा टॉप पांच में मोहम्मद नबी, राशिद खान, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स हैं।