ICC Cricket World Cup 2019 India Squad Announcement Date: अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप के लिये चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में जगह दी गई है। विकेटकीपर में ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी गई है। ऋषभ पंत के अलावा अंबाती रायडू को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सेलेक्टर्स के लिए सबसे मुश्किल फैसला नंबर चार का चयन करना रहा होगा। नंबर चार पर पिछले कुछ समय से करीब 11 बल्लेबाजों को टीम मैनेजमेंट ट्राई कर चुकी है। युवराज सिंह, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इन मौको का फायदा उठाने में नाकाम रहे। ऐसे में 15 सदस्यीय वाली टीम पर नजर डाले तो नंबर चार की रेस में सबसे आगे विजय शंकर का नाम मौजूद है।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
वर्ल्ड कप को लेकर ऋषभ पंत ने इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ल्डकप में खेलना उनके सपने के सच होने जैसा होगा। वह भारत की ओर से खेलते हुए मैच जीतना चाहते हैं।
अंबाती रायडू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म से जूझ रहे थे, वहीं आईपीएल में भी अभी तक वह बेरंग ही नजर आए हैं।
तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम तय है। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल और दीपक चाहर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।
टीम प्रबंधन अगर विजय शंकर को चुनता है तो रायुडू के लिये दरवाजे बंद हो जायेंगे। हाला्ंकि, विजय आईपीएल में अभी तक फ्लॉप रहे हैं वहीं भारत की ओर से भी उनके बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा ।
दूसरा विकेटकीपर : ऋषभ पंत / दिनेश कार्तिक।
चौथा तेज गेंदबाज : ईशांत शर्मा / नवदीप सैनी/ उमेश यादव / खलील अहमद।
टीम चयन के लिए दोपहर 3 बजे बीसीसीआई की बैठक शुरू होगी और विचार विमर्श के बाद ही 15 खिलाड़ियों का नाम फाइनल किया जाएगा।
केएल राहुल टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज के अलावा दूसरे विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। राहुल को लेने पर चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में अंबाती रायुडू के लिये जगह बन सकती है।
नवंबर तक रायडू चौथे नंबर के लिये कोहली और रवि शास्त्री की पहली पसंद थे लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का उनका फैसला और तेज गेंदबाजी के खिलाफ कमजोर तकनीक उनके खिलाफ गई।
इंग्लैंड की तेज पिचों पर चौथा अतिरिक्त तेज गेंदबाज चुनना भी आसान नहीं होगा । उमेश यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद में परिपक्वता की कमी है ।
आईपीएल में ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पंत ने पहले ही मैच में मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में 78 रन जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था।
ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग में सुधार की गुंजाइश है लेकिन कार्तिक का पिछले एक साल का प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि वह पुरजोर दावा पेश कर सके। ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा।
तीसरे सलामी बल्लेबाज के लिये के एल राहुल का भी दावा पुख्ता है जिसने आईपीएल में अभी तक 335 रन बना लिये हैं ।
दिनेश कार्तिक को नजरअंदाज करना सिलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होगा। तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने मिडल ऑर्डर में एक भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।