भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सातवें आसमान पर हैं। हालांकि बुधवार को उन्हें बड़ा झटका लगा। हार्दिक से उनकी बादशाहत छीन ली गई। वह भी महज एक हफ्ते के अंदर। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर में कमाल करने वाले पंड्या एक हफ्ते पहले ही आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने थे। हालांकि उन्होंने एक हफ्ते में ही यह जगह खो दी। उनसे यह खास जगह श्रीलंका के ऑलराउंडर ने छीनी है जो कि अब पहले स्थान पर काबिज है।
हार्दिक पंड्या नहीं रहे नंबर वन ऑलराउंडर
पिछले हफ्ते तक हार्दिक पंड्या पहले और वानिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर थे। आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। अब हसंरगा 222 रेटिंग अंक के साथ पहले और हार्दिक 213 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। जिम्बाब्ले के सिकंदर रजा चौथे और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
गेंदबाजी और बल्लेबाजी रैंकिंग में भी हुआ नुकसान
हार्दिक पंड्या सिर्फ ऑलरांडर्स ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी की रैकिंग में भी पिछड़ गए हैं। वह टॉप 50 खिलाड़ियों से बाहर थे। पिछले हफ्ते तक उनकी रैंक 62 थी जो कि अब 64 पहुंच गई है। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भी वह 52वें से 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक हफ्ते के अंदर हार्दिक को टी20 रैंकिंग की ऑलराउंडर, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तीनों में नुकसान हुआ है।
श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक
हार्दिक पंड्या फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वह इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे। टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या को नया कप्तान माना जा रहा है। हालांकि अब तक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। श्रीलंका में पंड्या की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तान बनाए जाने की संभावना है।