हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ महीने उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच वह चोटिल हुए। इसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) में उनकी वापसी हुई। आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह बतौर कप्तान उन्होंने वापसी की। मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन मैदान और मैदान के बाहर काफी खराब रहा। फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत चैंपियन बना और पंड्या हीरो बनकर उभरे,लेकिन उनकी परेशानी कन नहीं हुई।

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या को इस फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान माना जा रहा था, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हार्दिक पंड्या अपने में करियर चोट से जूझते रहे हैं। सूर्यकुमार यादव भी दावेदार हैं। इस बीच हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने जिम करते हुए दो फोटो पोस्ट की हैं।

हार्दिक पंड्या ने वनडे सीरीज से मांगी है ब्रेक

इसमें हार्दिक पंड्या बताते हैं कि 2023 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने बाद सफर काफी कठिन रहा है। मेहनत करते रहने पर परिणाम मिलता रहता है। कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती। भले ही यह पोस्ट फिटनेस के लिए हो, लेकिन यह पोस्ट बताता है कि पंड्या के लिए कितने उतार-चढ़ाव भरे दिन रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि श्रीलंका दौरे पर वह केवल टी20 सीरीज खेलेंगे। वह निजी कारणों के चलते वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा?

हार्दिक पंड्या ने लिखा, ” 2023 विश्व कप में चोट लगने के बाद यह सफर कठिन था, लेकिन टी20 विश्व कप में जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा। जब तक आप प्रयास करते हैं, परिणाम मिलते हैं। कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती। आइए हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।”