इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। गुजरात टाइटंस की इस सीजन यह लगातार चौथी जीत है। उसके 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। उसके 3 मैच में 6 अंक हैं।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Gujarat Titans 
217/6 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
159 (19.2)

Match Ended ( Day – Match 23 )
Gujarat Titans beat Rajasthan Royals by 58 runs

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। गुजरात टाइटंस ने शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन के अर्धशतक (53 गेंद, 82 रन, 8 चौके, 3 छक्के) की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 के बाद पहली बार ऑलआउट हुई है।

राजस्थान की पारी, हेटमायर का अर्धशतक

साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। साई सुदर्शन का आईपीएल 2025 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और तीसरा अर्धशतक है। गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर और एम शाहरुख खान ने 36-36 रन, जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। शिमरोन हेटमायर (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। हेटमायर, संजू सैमसन और रियान पराग के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन और रियान पराग ने 26 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसमें संजू सैमसन का विकेट भी शामिल है। राशिद खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। साई किशोर ने 2.2 ओवर में 20 रन देकर 2, जबकि मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने 1-1 विकेट हासिल किया।

गुजरात की पारी, साई सुदर्शन का अर्धशतक

गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत खराब रही। जोफ्रा आर्चर की इनस्विंगर पर कप्तान शुभमन गिल (02) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर अच्छे स्कोर की नींव रखी। जोस बटलर ने 36 रन बनाए। वह महेश तीक्षणा की गेंद पर बोल्ड हुए।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन शाहरुख खान (36 रन, 20 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने तुषार देशपांडे और फिर महेश तीक्ष्णा पर शानदार शॉट्स जड़कर रन गति बढ़ाई। राशिद खान ने 12 रन की पारी खेली, जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन बनाए। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा ने 2-2 जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे। राजस्थान के इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शन: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। गुजरात के इम्पैक्ट इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शन: वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान।

राजस्थान ने किया एक बदलाव, पुरानी प्लेइंग 11 के साथ उतरी गुजरात

इस मैच के लिए राजस्थान की टीम ने एक बदलाव किया। वानिंदू हसरंगा व्यक्तिगत कारणों से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह फजलहक फारूखी को मौका दिया गया। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया।

गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, कैगिसो रबाडा, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, निशांत सिंधु, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, जयंत यादव।

राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, वैभव सूर्यवंशी।

Live Updates
23:31 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया

गुजरात की टीम ने राजस्थान को 58 रन से हरा दिया। 5 मैचों में लगातार 4 जीत के साथ ये टीम अंकतालिका में 8 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। इस मैच में गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि राशिद खान और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा सिराज, अरशद खान और कुलवंत खजरोलिया को एक-एक सफलता मिली।

23:24 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: राजस्थान को 6 गेंदों पर 60 रन की जरूरत

राजस्थान को 6 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं जो नामुमकिन है। गुजरात मैच जीत चुका है। 19 ओवर में 9 विकेट पर 158 रन बन चुके हैं। संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा क्रीज पर हैं।

23:14 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: राजस्थान का नौवां विकेट गिरा

राजस्थान ने नौवां विकेट गंवा दिया है और अब हार के करीब है। तुषार देशपांडे 3 रन बनाकर आउट हुए। जीत के लिए अब 18 गेंदों पर 66 रन बनाने हैं। 17 ओवर में इस टीम ने 9 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं।

23:09 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: हेटमायर हुए आउट

राजस्थान ने 8वां विकेट गंवा दिया और 52 रन बनाकर आउट हो गए। हेटमायर इस टीम की आखिरी उम्मीद थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 16वें ओवर में 2 विकेट लिए। इस ओवर के बाद राजस्थान ने 8 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 24 गेंद पर 73 रन बनाने हैं।

23:04 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों पर 79 रन की जरूरत, हेटमायर का अर्धशतक

राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों पर 79 रन बनाने हैं। इस बीच हेटमायर ने 29 गेंदों पर अर्धशतक लगा लिया है। इस टीम ने 15.1 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं।

22:53 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: राजस्थान का छठा विकेट गिरा

राजस्थान का छठा विकेट गिर चुका है और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शुभम दुबे एक रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। यहां से अब राजस्थान के लिए जीतना थोड़ा मुश्किल है। अब जीत के लिए 40 गेंदों पर 90 रन बनाने हैं। क्रीज पर हेटमायर के साथ जोफ्रा आर्चर हैं।

22:46 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: संजू सैमसन 41 रन बनाकर आउट

राजस्थान का 5वां विकेट 116 रन के स्कोर पर गिर गया। संजू ने 41 रन की पारी खेली। अब क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शुभम दुबे आए हैं।

22:29 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

राजस्थान की टीम मुसीबत में दिख रही है और टीम का चौथा विकेट ध्रुव जुरैल के रूप में गिरा। राशिद खान ने उन्हें 5 रन पर कैच आउट करवा दिया। बैटिंग के लिए हेटमायर क्रीज पर आए हैं। 10 ओवर में 4 विकेट पर 85 रन बन चुके हैं और जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 133 रन की जरूरत है।

22:19 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: रियान पराग हुए आउट

रियान पराग ने 26 रन की पारी खेली और कुलवंत खजरोलिया की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए। राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवा दिया। इस टीम ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं।

22:11 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: रियान-संजू ने संभाली पारी

रियान और संजू ने काफी हद तक राजस्थान की पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 45 रन की साझेदारी कर ली है। 6 ओवर में 2 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं।

22:01 (IST) 9 Apr 2025
RR vs GT Live cricket score: 4 ओवर में बने 34 रन

यशस्वी और नितीश के जल्दी आउट हो जाने के बाद रियान पराग और संजू सैमसन पारी को संवारने की कोशिश कर रहे हैं। इस टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं।

21:53 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: यशस्वी के बाद नितीश भी हुए आउट

यशस्वी जायसवाल को 6 रन पर अरशद खान ने आउट कर दिया और उसके बाद नितीश राणा को एक रन के स्कोर पर सिराज ने कैच आउट करवा दिया। राजस्थान के दो विकेट 12 रन पर गिर चुके हैं। टीम मुसीबत में है। रियान पराग चौथे नंबर पर आए हैं।

21:45 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: राजस्थान की बैटिंग शुरू

राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत संजू और यशस्वी ने की। पहले ओवर में इस टीम ने 9 रन बनाए। गुजरात के लिए पहला ओवर सिराज ने फेंका।

21:25 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: गुजरात ने बनाए 217 रन

राजस्थान ने जिस सोच के साथ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था वो सही साबित नहीं हुआ और गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए। साई सुदर्शन ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी 82 रन की पारी खेली।

21:18 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: राशिद खान आउट हुए

राशिद खान ने 4 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली और फिर कैच आउट हो गए। गुजरात ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं। अब अरशद खान क्रीज पर आए हैं।

21:13 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score:साई सुदर्शन शतक से चूके

साई ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए और तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए। गुजरात का 5वां विकेट गिर गया। अब राशिद खान क्रीज पर आ चुके हैं।

21:02 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: गुजरात का चौथा विकेट गिरा

गुजरात की टीम का चौथा विकेट रदरफोर्ड के रूप में गिर चुका है जिन्होंने 3 गेंदों पर 6 रन बनाए। संदीप शर्मा की बाहर जाती गेंद को उन्होंने छेड़ा और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए संजू के हाथों में चली गई।

20:58 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: संजू ने शाहरुख को किया स्टंप आउट

शाहरुख खान को संजू सैमसन ने स्टंप आउट कर दिया। तीक्षणा की गेंद को शाहरुख ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए। गुजरात का तीसरा विकेट गिर चुका है। अब रदरफोर्ड क्रीज पर आए हैं।

20:50 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: 16वेें ओवर में बने 16 रन

राजस्थान ने 16वें ओवर में 16 रन बनाए और इस ओवर में शाहरुख खान ने एक छ्क्का और 2 चौके जड़े। राजस्थान के 14 ओवर में 2 विकेट पर 140 रन बन चुके हैं। क्रीज पर साई और शाहरुख मौजूद हैं।

20:35 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: गुजरात का स्कोर 100 के पार

गुजरात ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। साई और शाहरुख खान क्रीज पर मौजूद हैं। साई अभी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और उन्होंने 36 गेंदों पर 54 रन बना लिए हैं।

20:22 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: साई ने 32 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक, बटलर हुए आउट

साई सुदर्शन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। साई के अर्धशतक पूरा करने के बाद जोस बटलर 36 रन बनाकर तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। गुजरात ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं।

20:12 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: साई-बटलर की तूफानी बैटिंग

गिल जल्दी आउट हो गए, लेकिन साई और बटलर ने पूरी तरह से पारी को संभाल किया। दोनों के बीच 35 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी हो चुकी है। 8 ओवर में एक विकेट पर 81 रन बना लिए हैं।

20:02 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: पावरप्ले में बने 56 रन

गुजरात ने 6 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। साई 39 रन जबकि बटलर 11 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 23 गेंदों पर 42 रन की साझेदारी हो चुकी है।

19:57 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: साई सुदर्शन ने पूरे किेए 200 रन

गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन इस लीग में 200 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बैटर बने। गुजरात ने पहले 5 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। तुषार के इस ओवर में 18 रन बने जिसमें साई ने 2 चौके और एक छक्का भी लगाया।

19:42 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: गिल 2 रन बनाकर आउट

शुभमन गिल 2 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की अंदर आती गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर जोस बटलर आए हैं। गुजरात को पहला झटका 14 रन के स्कोर पर लगा। 3 ओवर में गुजरात ने 1 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं।

19:31 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: गुजरात की बैटिंग शुरू

शुभमन गिल और साई सुदर्शन पारी की शुरुआत के लिए आ चुके हैं और राजस्थान के लिए पहला ओवर जोफ्रा आर्चर फेंक रहे हैं। आर्चर ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और पहले ओवर में गुजरात ने 7 रन बनाए। हालांकि पहली 5 गेंदों पर 3 रन बने, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर साई ने उनकी गेंद पर फाइन लेग में एक चौका लगाया।

19:07 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: गुजरात की टीम

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

19:07 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: राजस्थान की टीम

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

19:03 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: संजू ने टॉस जीता, गिल की पहले बल्लेबाजी

इस मैच के लिए संजू सैमसन ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में शुभमन गिल की टीम गुजरात पहले बल्लेबाजी करेगी। राजस्थान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वानिंदु हसरंगा व्यक्तिगत कारणों से इस मैच का हिस्सा नहीं होगा। इस मुकाबले के लिए गुजरात ने अपनी अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है।

18:59 (IST) 9 Apr 2025
GT vs RR Live cricket score: टॉस टाइम

इस मैच के लिए कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। गुजरात में ओस की भूमिका मैच में रहने वाली है, ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। गिल और संजू टॉस के लिए मैदान पर आ चुके हैं।