Gautam Gambhir Press Conference: श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार (22 जुलाई) को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ग्रैंड हयात होटल में हुई। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि फिटनेस, ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और लगातार उपलब्धता के कारण सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पंड्या की जगह भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया गया।

रविंद्र जडेजा से मोहम्मद शमी तक, गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिलेंगे इन 8 सवालों के जवाब

इसके अलावा अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि रविंद्र जडेजा का वनडे करियर खत्म नहीं हुआ है। आगे टेस्ट मैचों को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के चयन न होने पर कहा कि केवल 15 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। अगरकर ने कहा कि लंबे समय से बाहर ऋषभ पंत को बिना किसी बोझ के वापस लाना का प्लान है। केएल राहुल को लेकर कहा कि उन्हें रीसेट बटन दबाना होगा। शुभमन गिल को एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।

गौतम गंभीर ने कहा कि गौतम गंभीर नहीं भारतीय क्रिकेट की बेहतरी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में काफी क्रिकेट बचा है और वह 2027 तक खेल सकते हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट पर गंभीर ने कहा कि तेज गेंदबाजों के लिए इसकी जरूरत है। रोहित और विराट टी20 नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें ज्यादातर महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा।

गंभीर ने कोहली के अपने संबंधों के लेकर कहा कि यह टीआरपी के लिए अच्छा है। दोनों के बहुत अच्छे संबंध हैं। गौतम गंभीर ने सपोर्ट स्टाफ को लेकर कहा कि श्रीलंका दौरे पर अभिषेक नायर, रेयान टेन डोएशेट, साईराज बहुतुले और टी दीलिप जाएंगे। हालांकि, श्रीलंका दोरे के बाद ही सपोर्ट स्टाफ तय होगा। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी। 3 मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेली जाएगी।

Live Updates
10:53 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: पंत, शभमन और राहुल पर क्या बोले अगरकर

अजीत अगरकर ने कहा, " ऋषभ लंबे समय से बाहर है। इसलिए हम उन्हें बिना किसी बोझ के वापस लाना चाहते हैं। कोई व्यक्ति जो लंबे समय के बाद वापस आया है, आपको उसे धीरे-धीरे चीजों की योजना में वापस लाने की जरूरत है। केएल, उन्हें जो फीडबैक मिला है, उसमें से एक है 'आपको रीसेट बटन दबाना होगा'। शुभमन एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी है, हम उन्हें इसी तरह देखते हैं।

10:51 (IST) 22 Jul 2024
अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर क्या बोले अगरकर

अगरकर ने कहा, "मेरा मतलब है, कोई भी खिलाड़ी जिसे टीम से बाहर किया जाता है, उसे बुरा लगेगा। लेकिन हमारा काम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनना है। रिंकू को ही देख लीजिए, उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाए। हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं।

10:39 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: मोहम्मद शमी को लेकर क्या बोले गंभीर

मोहम्मद शमी को लेकर गौतम गंभीर ने कहा, "गेंदबाजी शुरू कर दी है। पहला टेस्ट 19 सितंबर को है। हमेशा यही लक्ष्य था (उस समय तक उनकी वापसी)। क्या वह उस समय तक टीम में वापसी कर पाएंगे, इसके लिए मुझे एनसीए के लोगों से बात करनी होगी।

10:38 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: टीआरपी के लिए अच्छा: विराट कोहली के साथ संबंधों पर बोले गंभीर

विराट कोहली के साथ संबंधों पर सवाल को लेकर गौतम गंभीर ने कहा, "टीआरपी के लिए अच्छा। मेरा रिश्ता पब्लिक नहीं है। यह दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच की बात है। मैदान पर, मुझे यकीन है कि हम एक पेज पर होंगे। मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। मैंने उनसे बहुत सारी बातचीत की है। हमने बहुत चैट की बै। सिर्फ सुर्खियों के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हमने मेरी घोषणा के बाद या मेरी घोषणा से पहले क्या चर्चा की। वह एक प्रोफेशनल हैं। वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि हम साथ मिलकर बहुत अच्छा काम कर सकते हैं। हमारा काम देश को एक साथ गौरवान्वित करना है। हम एक अरब से अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमें एक ही पृष्ठ पर होना चाहिए।

10:34 (IST) 22 Jul 2024
नायर और डोएशेट को सहायक कोच बनाए जाने पर क्या बोले गंभीर

गंभीर ने कहा, "वास्तव में बहुत खुश हूं। बीसीसीआई ने मेरी अधिकांश मांगों पर सहमति जताई है। मैं इन चीजों को पढ़ता रहता हूं। अभिषेक, और रयान टेन डोएशेट, सहायक कोच के रूप में। श्रीलंका सीरीज के बाद आपको सही सहायक स्टाफ के बारे में पता चल जाएगा। अभिषेक नायर और साईराज बहुतुले हैं। दिलीप हैं। रयान कोलंबो में जुड़ेंगे।

10:32 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference Live: क्या 3 फॉर्मेट में 3 अलग-अलग टीमें होंगी?

क्या 3 फॉर्मेट में 3 अलग-अलग टीमें होंगी? इसे लेकर गंभीर ने कहा, "आगे चलकर ये चीजें होती रहेंगी। विराट, रोहित और रविंद्र नहीं हैं। अभी, आप कह सकते हैं कि तीन अलग-अलग टीमें होंगी। टी20 क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। लेकिन, 50 ओवर और टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता ही अहम है। अगर हमें ऐसे खिलाड़ी मिल जाएं जो लगातार उन दो प्रारूपों में खेल सकें, तो आप उन्हें खिला सकते हैं। इसके लिए निरंतरता अहम है। यह मेरी राय है, चेयरमैन इस बारे में और बात कर सकते हैं।"

10:30 (IST) 22 Jul 2024
अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट की कोचिंग स्टाफ में

गौतम गंभीर ने अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट की कोचिंग स्टाफ में नियुक्तियों की पुष्टि करते हुए कहा, " कोचिंग स्टाफ का सार यही है। लेकिन हमारे पास बहुत समय है। श्रीलंका सीरीज के बाद हमारे पास समय होगा। मुझे खिलाड़ियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। मुझे उम्मीद है कि अभिषेक और रयान कोच के रूप में सफल रहेंगे।"

10:29 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: गेंदबाजों को बल्लेबाजों से ज्यादा आराम की जरूरत

गौतम गंभीर ने वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में बताते हुए कहा कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों से ज्यादा आराम की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। रोहित और विराट टी20 नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें ज़्यादातर महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा। बल्लेबाज के लिए अगर वह अच्छा क्रिकेट खेल रहा है और अच्छी फॉर्म में है, तो उसे सभी मैच खेलने चाहिए। सिर्फ जसप्रीत बुमराह के लिए ही नहीं, बल्कि ज़्यादातर गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है।

10:23 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैंरोहित और विराट: गंभीर

गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 विश्व कप हो या 50 ओवर का विश्व कप। उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है, ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी टेस्ट सीरीज आने वाली है। वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रेरित होंगे और अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, तो वे 2027 विश्व कप खेल सकते हैं। यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय है। मैं यह नहीं कह सकता कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है। विराट और रोहित ने जो किया है, उसे देखते हुए, वे अभी भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है।

10:19 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: जडेजा क्यों नहीं चुने गए

अजीत अगरकर ने कहा, " अक्षर और जड्डू दोनों को 3 मैचों की सीरीज के लिए लेना वाकई बेकार होता। उन्होंने (जडेजा) विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें बिल्कुल भी नहीं हटाया गया। अगर हम उन्हें लेते तो उनमें से कोई भी सभी मैच नहीं खेल पाता। एक बड़ा टेस्ट सीजन आने वाला है। मुझे लगता है कि शायद हमें टीम की घोषणा करते समय ही यह स्पष्ट कर देना चाहिए था। वह अभी भी फॉर्मेट का हिस्सा हैं। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।"

10:17 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: गंभीर नहीं, भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण

गौतम गंभीर ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि एक खुश ड्रेसिंग रूम एक विजयी ड्रेसिंग रूम होता है। यह मेरी जिम्मेदारी है। मेरे लिए, मैं बहुत सारी चीजों को जटिल नहीं बनाता। मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं। टी20 विश्व चैंपियन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 50 ओवर के वर्ल्ड कप में उपविजेता। यह एक चैंपियन टीम है। जय शाह के साथ मेरे शानदार संबंध रहे हैं। अलग-अलग चीजों के बारे में ये सभी अटकलें। हम उन चीजों को स्पष्ट करने का बेहतर काम कर सकते हैं। गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं हैं, भारतीय क्रिकेट की बेहतरी महत्वपूर्ण है। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया, मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा।

10:13 (IST) 22 Jul 2024
हार्दिक पंड्या अपनी फिटनेस पर बेहतर तरीके से ध्यान दे सकते हैं

चीफ सेलेक्टर ने बताया कि हार्दिक को फिटनेस संबंधी समस्याएं हैं और वे ऐसा कप्तान चाहते थे, जो सभी मैच खेल सके। अगरकर ने कहा, " इस तरह हार्दिक पंड्या अपनी फिटनेस पर बेहतर तरीके से ध्यान दे सकते हैं।"

10:10 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: हार्दिक की फिटनेस समस्या

अजीत अगरकर ने कहा कि जहां तक हार्दिक का सवाल है, वह अभी भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हम यही चाहते हैं कि वह ऐसा ही हो, ऐसे स्किल के खिलाड़ी पाना मुश्किल है। फिटनेस एक ऐसी चीज है, जिससे वह जूझते रहे हैं। चयनकर्ताओं के तौर पर, तब यह मुश्किल हो जाता है। इसके पीछे सोच यह थी कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को (कप्तान के तौर पर) चाहते हैं, जो अधिक उपलब्ध रहने की संभावना रखता हो।

10:08 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: हार्दिक पंड्या हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी

अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए एक योग्य उम्मीदवार हैं। वह अभी भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हमें ड्रेसिंग रूम से भी फीडबैक मिला है। हार्दिक पांड्या बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, हमने विश्व कप में यह देखा है और हमें उनकी जरूरत है, लेकिन उनकी फिटनेस अब एक बड़ी चुनौती है। मुझे लगता है कि हम उन्हें बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। वह अभी भी हमारी टीम का हिस्सा हैं... सूर्य कुमार यादव में (कप्तान बनने के लिए) सभी ज़रूरी योग्यताएं हैं।

09:42 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: हार्दिक की जगह सूर्यकुमार को कप्तान बनाने का कारण चलेगा पता

गौतम गंभीर और अजीत अगरकर प्रेस कॉनफ्रेंस में सबसे पहले हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का कारण बताएंगे।

09:22 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

09:08 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज।

08:57 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ का हो सकता है ऐलान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ की घोषणा हो सकती है। पहले ही खबर आ चुकी है कि इसमें अभिषेक नायर,नीदरलैंड्स के पूर्व खिलाड़ी रेयान टेन डोएशेट हैं। राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ के हिस्सा टी दीलिप ही फील्डिंग कोच होंगे। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल को बनाने की चर्चा है। हालांकि, वह श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे। साईराज बहुतुले उनकी जगह अंतरिम कोच बनकर जाएंगे।

08:45 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की पूरी डिटेल

भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार (22 जुलाई) को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ग्रैंड हयात होटल में होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

08:36 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: गौतम गंभीर देंगे इन सवालों के जवाब

सबसे बड़ा सवाल टी20 में हार्दिक पंड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना है। इसके अलावा दोनों टीमों में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में क्यों नहीं चुना गया? ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका न देने पर सवाल होंगे।

08:17 (IST) 22 Jul 2024
Gautam Gambhir Press Conference LIVE: गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी होंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे कई सवालों के जवाब मिलेंगे।