पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने अपमानजनक दावा किया है कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिये बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ आगामी मैचों में हार सकता है। पाकिस्तान की तरफ से 19 टेस्ट और 50 वनडे खेलने वाले बासित ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था। बासित ने एआरवाई न्यूज से कहा, ‘‘भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे। उसे अब बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं। सभी ने देखा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत कैसे जीता। ’’ भारत के छह मैचों में 11 अंक हैं और वह अभी तक अजेय है। वह रविवार को इंग्लैंड और फिर बांग्लादेश और श्रीलंका से भिड़ेगा।
बासित से फिर पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिये जानबूझकर हार सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘वे (भारत) इस तरह से खेलेंगे कि कोई नहीं जान पाएगा कि क्या हुआ। अफगानिस्तान के खिलाफ क्या हुआ। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ क्या किया। डेविड वार्नर ने क्या किया। ’’ बासित ने कहा कि न्यूजीलैंड 1992 विश्व कप में जानबूझकर लीग चरण में पाकिस्तान से हार गया था ताकि उसे स्वदेश में सेमीफाइनल खेलने को मिले।
Basit Ali reckons India will not want Pakistan to qualify for the semi-finals and may play poorly in their matches against Sri Lanka and Bangladesh #CWC19 pic.twitter.com/vwg3oFnnpl
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 26, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप 1992 में क्या हुआ। न्यूजीलैंड जानबूझकर पाकिस्तान से (लीग चरण में) हार गया था। अगर आप इमरान भाई (तत्कालीन कप्तान इमरान खान) से पूछो तो वह भी यही कहेंगे। वे (न्यूजीलैंड) इसलिए पाकिस्तान से हार गये ताकि सेमीफाइनल स्वदेश में खेल सकें। ’’