इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार (28 मई) को कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वह इस मैच में 51 रन बना देते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।

बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 26 गेंद पर 32 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया था। वह रोहित शर्मा से 13 रन आगे हैं। तीसरे टी20 में अगर बाबर 50 से ज्यादा रन बनाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर भी बन जाएंगे।

रोहित और विराट में फिलहाल 63 रन का फर्क

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली, बाबर आजम और रोहित शर्मा में दिलचस्प रेस देखने को मिलना तय है। रोहित और विराट में फिलहाल 63 रन का फर्क है। भारत को पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलना है। इस दौरान रोहित और विराट में दिलचस्प रेस देखने को मिलेगी। भारत-पाकिस्तान 9 जून को होना है। इस हाई वोल्टेज मैच में तीनों खिलाड़ियों के बीच रेस देखने को मिलेगी।

पॉल स्टर्लिंग चौथे नंबर पर

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम के पास 2 मैच हैं। अगर वह दोनों मैच में बड़ी पारी खेलते हैं, तो फासला बड़ा हो सकता है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। स्टर्लिंग और रोहित के बीच 385 रन का फासला है। स्टर्लिंग शायद ही रोहित से आगे निकल पाएं।

खिलाड़ीकरियरमैचपारीनॉट आउटरनसर्वोच्च स्कोरऔसतगेंदस्ट्राइक रेट100500चौकेछक्के
विराट कोहली2010-2024117109314037122*51.752922138.151375361117
बाबर आजम2016-202411811114398712241.13069129.91336642768
रोहित शर्मा2007-2024151143183974121*31.792839139.9752912359190
पाल स्टार्लिंग2009-2024142141113589115*27.62650135.4312313417128