ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डिर्क नानेस ने इंडियन प्रीमियर लीग के एक शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। डिर्क ने सोशल मीडिया के जरिए अजहरूद्दीन पर हमला करते हुए लिखा- क्रिकेट शो के दौरान एक ऐसे शख्स का वेलकम कैसे किया जा सकता है, जो खुद को मैच फिक्सर कबूल कर चुका हो? यह कैसे संभव है?
Why is a confessed match fixer welcomed on a cricket show and treated like royalty? How is that even possible?
— Dirk Nannes (@dirk_nannes) May 11, 2016
Read Also: ‘Azhar’ के निर्माता पर केस ठोक सकती हैं संगीता बिजलानी, अजहरुद्दीन के सवाल पर भड़कीं ज्वाला गुट्टा
उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक भारतीय वेबसाइट की खबर का लिंक भी शेयर करते हुए लिखा है- उन्हें कभी निर्दोष नहीं माना गया। उन्हें जो सजा दी गई, उसे अवैध करार दिया गया और बैन हटाया गया। लेकिन निर्दोष करार नहीं दिया गया।
.@im_afsi He was NEVER cleared. His punishment was declared illegal, and the ban lifted rather than found innocent. https://t.co/uLGnuEePz5
— Dirk Nannes (@dirk_nannes) May 11, 2016
डिर्क यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने एक और रिपोर्ट का लिंक शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया- आप सच जानना चाहते हैं? यह रिपोर्ट पढ़ें:
.@ImRaviS009 You want truth? Read the report: https://t.co/iWwZtltOmY
— Dirk Nannes (@dirk_nannes) May 11, 2016
.@ashwin91 The ban itself was declared illegal, he was never found not guilty! NEVER cleared. He confessed – FACT: https://t.co/JShsusqhhc
— Dirk Nannes (@dirk_nannes) May 11, 2016
Read Also: इमरान हाशमी ने शेयर की अजहरूद्दीन और उनकी पहली पत्नी नौरीन की Rare Photo