IPL 2019, Most Fours: दिल्ली कैप्टिल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सीजन अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। धवन ने इस साल खेले गए 16 मैचों में 135.67 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 521 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले। चौका जड़ने के मामले में धवन इस सीजन टॉप पर रहे। धवन ने 16 मैचों के दौरान 64 चौके अपने बल्ले से निकाला। वहीं डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में 57 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं केएल राहुल ने 14 मैचों की 14 पारियों में कुल 49 चौके अपने नाम किया। इस सीजन दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। हालांकि, क्वालिफायर में चेन्नई के हाथों हार का सामना कर उनका फाइनल खेलने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो पाया। शिखर धवन के आगमन से पूरे सीजन टीम का अंदाज पिछले साल के मुकाबले बिल्कुल जुदा रहा।

शुरुआती मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम के मैचों में फॉर्म दिखाया। रोहित शर्मा के बल्ले से 15 मैचों में कुल 52 चौके निकले। वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और हैदराबाद की ओर से कहर मचाने वाले जॉनी बेयरस्टो के नाम इस सीजन 48 चौके रहे। वहीं आरसीबी की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी इस सीजन शानदार लय में नजर आए। पटेल ने इस सीजन खेले गए 14 मैचों की 14 पारियों में 139.17 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 373 रन बनाए। इस दौरान वह 48 चौके लगाने में भी कामयाब रहे।

वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी इतने ही मैचों में 46 चौके अपने नाम करने में सफल रहे। आईपीएल का 12वां सीजन कई बल्लेबाजों के लिए यादगार साबित रहा। जोस बटलर, शिखर धवन, रोहित शर्मा और केएल राहुल का बल्ला वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आना भारतीय टीम की मुश्किलों को वर्ल्ड कप में कम कर सकता है।