दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के अपने तीसरे मुकाबले के लिए शनिवार को घरेलू मैदान पर जब उतरेगी तो इस बात की संभावना अधिक होगी कि यहां की परिस्थितियां कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्यादा पसंद आए। पिछले मैच में भी यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू टीम की तुलना में परिस्थितियों का ज्यादा फायदा उठाया था।

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर उनके स्पिनरों को पिच से ज्यादा मदद मिली। केकेआर के पास भारत के प्रमुख गेंदबाज कुलदीप यादव के नेतृत्व में एक विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें पीयूष चावला और सुनील नारायण जैसे दिग्गज शामिल हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा।

कोलकाता नाइट राइडर्स – क्रिस लिन, नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा, निखिल नाइक, दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा।

Live Blog

19:18 (IST)30 Mar 2019
फिरोज शाह में दिल्ली का रिकॉर्ड

दिल्ली अपने घर में कोलकाता को हरा जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगा। दिल्ली के लिए अब तक ऋषभ पंत और कॉलिन इंग्राम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

18:50 (IST)30 Mar 2019
संदीप को मिल सकता है मौका

संदीप लाछिमने को राहुल तेवतिया की जगह मौका दिया जा सकता है। वहीं बल्लेबाजी में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन अब तक ठीक ठाक रहा है।

18:13 (IST)30 Mar 2019
केकेआर जारी रखना चाहेगी जीत का सिलसिला

केकेआर की बात करें तो पहले दो मुकाबलों को जीतने के बाद टीम बेहतर लय में नजर आ रही है। दिनेश कार्तिक टीम कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।

17:35 (IST)30 Mar 2019
बाहर हो सकते हैं पॉल

क्रिस मॉरिस को कीमो पॉल और संदीप लाछिमने को राहुल तेवतिया की जगह मौका दिया जा सकता है।

17:03 (IST)30 Mar 2019
दिल्ली को चाहिए जीत

केकेआर के खिलाफ दिल्ली की कोशिश वापस जीत की पटरी पर लौटने की होगी। पहले मैच में मुंबई को हराने के बाद दिल्ली को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

16:25 (IST)30 Mar 2019
बल्लेबाजों को लेनी होगी अधिक जिम्मेदारी

दिल्ली की पाटा पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते समय स्कोर ज्यादा रखना सही होगा क्योंकि पीछा करने वाली टीम लक्ष्य हासिल कर सकती है, चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले मैच में ऐसा ही किया था।

16:05 (IST)30 Mar 2019
क्रिस मॉरिस को मिल सकता है मौका

दिल्ली प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है, क्रिस मॉरिस और संदीप लछिमाने को टीम में जगह दी जा सकती है।

15:34 (IST)30 Mar 2019
केकेआर के लिए राणा बना सकते हैं रन

राणा पारी की शुरूआत और मध्यक्रम दोनों जगह प्रभावशाली रहे। युवा गिल के प्रदर्शन को उत्सुकता से देखा जाएगा क्योंकि उन्हें भविष्य के भारतीय खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।

15:20 (IST)30 Mar 2019
होगा रोमांचक मुकाबला

थोड़ी देर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। 

15:07 (IST)30 Mar 2019
अक्षर और मिश्रा से बड़ी उम्मीद

केकेआर की दोनों जीत में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का योगदान रहा जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्हें रोकना अक्षर और मिश्रा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

14:39 (IST)30 Mar 2019
रसेल सबसे खतरनाक

कोलकाता के लिए नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल रन बना रहे हैं। लेकिन बडे़ शॉट खेलने की अपनी अविश्वसनीय क्षमता के साथ रसेल सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं।

14:17 (IST)30 Mar 2019
दिल्ली के स्पिनरों को करनी होगी बेहतर गेंदबाजी

दिल्ली के स्पिनरों अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया और अमित मिश्रा को शानदार फार्म में चल रहे केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने के लिए अपने खेल के शीर्ष पर होना होगा।

14:03 (IST)30 Mar 2019
पंत को रोकना मुश्किल

पंत ने पहले दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी (78 और 25 रन) की है। उन्होने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में धुआंधार पारी के साथ सत्र का आगाज किया। 

13:48 (IST)30 Mar 2019
फॉर्म में धवन और पंत

शिखर धवन और ऋषभ पंत दोनों ही अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन फिरोज शाह कोटला की पिच और केकेआर की स्पिन तिकड़ी उन्हें खुल कर बल्लेबाजी करने देती है या नहीं , यह देखना होगा।