आईपीएल सीजन 12 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों पर मुंबई की गेंदबाजी भारी पड़ती नजर आई। टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन यह फैसला चेन्नई पर भारी पड़ता नजर आया। चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सकी।
मुंबई की तरफ से राहुल चाहर ने 14 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा कृणाल पंड्या ने 21 रन पर एक विकेट और जयंत यादव ने 25 रन पर एक विकेट हासिल किया। इस मैच में चेन्नई, मुंबई की फिरकी में फंसती नजर आई। दीपक चाहर की गेंदबाजी देखकर स्टेडियम में बैठे सचिन तेंडुलकर भी ताली बजाने से खुद को नहीं रोक पाए। चेन्नई की टीम को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर तगड़ा झटका लगा जब फाफ डु प्लेसिस छह रन बनाकर राहुल चाहर के शिकार हुए। इस गेंद पर राहुल को विकेट मिलने के बाद स्टेडियम में बैठे सचिन तेंदुलकर भी प्रभावित हुए और उन्होंने उनकी तारीफ में ताली बजाई।
चेन्नई की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने विवश नजर आई। मेजबान टीम की ओर से अंबाती रायुडू ने 37 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाने के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (29 गेंद में नाबाद 37, तीन छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव की 71 रन की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने यह मैच अपने नाम किया और फाइनल में जगह बना ली। चेन्नई की टीम के स्कोर के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया।