Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया। केकेआर इस मैच में पूरी तरह से एमएस धोनी की टीम पर हावी रही और गेंदबाजी साथ ही बल्लेबाजी में भी बाजी मार ली। वहीं एमएस धोनी की बतौर कप्तान इस मैच में वापसी हुई, लेकिन वो भी सीएसके की किस्मत नहीं बदल पाए और इस टीम को सीजन में लगातार 5 मैचों में हार मिली।

केकेआर के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए सीएसके की बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से बिखर गई और इस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। चेपक मैदान पर चेन्नई ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनाया जबकि ओवरऑल ये इस टीम का दूसरा सबसे लो स्कोर रहा। केकेआर को जीत के लिए 104 रन का आसान टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए जीत का छक्का रिंकू सिंह ने लगाया।

सीएसके ने अब तक खेले 6 मैचों में से एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि लगातार 5 मैच गंवाए हैं। ये टीम 2 अंक के साथ अब अंकतालिका में 9वें नंबर पर है जबकि केकेआर ने 6 मैचों में तीसरे में जीत दर्ज की और 6 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई। केकेआर ने इस मैच में 59 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और आईपीएल में गेंद शेष रहते हुए ये सबसे बड़ी जीत रही। सुनील नरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Chennai Super Kings 
103/9 (20.0)

vs

Kolkata Knight Riders  
107/2 (10.1)

Match Ended ( Day – Match 25 )
Kolkata Knight Riders beat Chennai Super Kings by 8 wickets

केकेआर की पारी, नरेन ने बनाए 44 रन

केकेआर को डीकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए नरेन के साथ मिलकर 46 रन की साझेदारी की। इसके बाद अंशुल कंबोज ने उन्हें 23 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। नरेन ने इस मैच में 18 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली, लेकिन नूर अहमद ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कप्तान रहाणे इस मैच में 20 रन जबकि रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिए।

सीएसके की पारी, धोनी ने बनाए एक रन

सीएसके ने अपने दोनों ओपनर का विकेट जल्दी गंवा दिया। रचिन रविंद्र 4 रन बनाकर जबकि डेवोन कॉनवे 12 रन बनाकर आउट हो गए। विजय शंकर ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 16 रन बनाए और सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। अश्विन एक रन बनाकर आउट हुए जबकि जडेजा और दीपक हुडा खाता भी नहीं खोल पाए।

वहीं कप्तान एमएस धोनी सिर्फ एक रन बनाकर LBW आउट हुए। शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली जबकि अंशुल कंबोज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए नरेन ने 3 जबकि वरुण और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा वैभव अरोड़ा और मोईन अली को एक-एक सफलता मिली।

केकेआर ने किया एक बदलाव, ऋतुराज की जगह राहुल त्रिपाठी

इस मैच के लिए केकेआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और मोईन अली की टीम में एंट्री हुई जबकि स्पेंसर जॉनसन टीम से बाहर किए गए। इस मैच के लिए सीएसके ने दो बदलाव किए और ऋतुराज की जगह तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया जबकि अंशुल कंबोज को टीम में मुकेश कुमार की जगह शामिल किया गया। इस मैच के जरिए अंशुल कंबोज ने आईपीएल में सीएसके के लिए डेब्यू किया।

सीएसके की टीम

रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

सीएसके के इम्पैक्ट सब- मथीशा पथिराना, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी।

केकेआर की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

केकेआर के इम्पैक्ट सब- अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय।

सीएसके की टीम

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।

केकेआर की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।

Live Updates
22:28 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: रिंकू ने लगाया जीत का छक्का, सीएसके को मिली 8 विकेट से हार

केकेआर ने सीएसके को उनके घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हरा दिया। रिंकू सिंह ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। ये सीएसके की इस सीजन में लगातार 5वीं हार रही तो वहीं केकेआर ने अपना तीसरा मैच जीता।

22:20 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: केकेआर को जीत के लिए 66 गेंदों पर 12 रन की जरूरत

केकेआर जीत के करीब पहुंच गई है और उसे अब 66 गेंदों पर 12 रन बनाने हैं। इस टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रहाणे के साथ रिंकू सिंह मौजूद हैं।

22:15 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: नरेन 44 रन बनाकर हुए आउट

नरेन ने 18 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली और नूर अहमद ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अब बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर रिंकू सिंह आए हैं। जीत के लिए अब 76 गेंदों पर 19 रन बनाने हैं।

22:09 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: 6 ओवर में बने 71 रन

केकेआर ने पहले 6 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 84 बॉल पर 33 रन की जरूरत है। रहाणे और नरेन तेजी से बैटिंग कर रहे हैं। रहाणे 14 तो नरेन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:00 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: अंशुल कंबोज ने सीएसके को दिलाई पहली सफलता

अंशुल कंबोज यानी AK-47 ने सीएसके को पहली सफलता दिलाई और डीकॉक को 23 रन पर बोल्ड कर दिया। अब बैटिंग के लिए कप्तान रहाणे क्रीज पर आए हैं। कंबोज की टीशर्ट पर उनके नाम की जगह AK यानी अंशुल कंबोज लिखा है जबकि उनका नंबर 47 है।

21:58 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके के गेंदबाजी की पिटाई जारी

केकेआर के दोनों ओपनर सीएसके के गेंदबाजों की खूब पिटाई कर रहे हैं और पहले 4 ओवर में 46 रन बन चुके हैं। नरेन 21 रन जबकि डीकॉक 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:51 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: केकेआर की तेज शुरुआत

सीएसके के खिलाफ केकेआर ने तेज शुरुआत की और 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। डीकॉक और नरेन खुलकर बैटिंग कर रहे हैं। सीएसके के पास डिफेंड करने के लिए बड़ा स्कोर नहीं है और दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है।

21:24 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: चेपक में चेन्नई ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर

चेपक में केकेआर के खिलाफ चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। ये इस मैदान पर सीएसके का सबसे छोटा स्कोर रहा। इस टीम के लिए सबसे बड़ी पारी शिवम दुबे ने खेली जिन्होंने नाबाद 31 रन की पारी खेली। केकेआर के लिए नरेन ने 3 जबकि वरुण और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा वैभव अरोड़ा और मोईन अली को एक-एक सफलता मिली।

21:16 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: 19 ओवर में बने 90 रन

सीएसके की बल्लेबाजी काफी खराब रही और इस टीम ने 19 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। केकेआर पूरे मैच के दौरान हावी रही और स्पिन के खिलाफ धोनी के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए।

21:03 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके का 9वां विकेट गिरा

चेन्नई का 9वां विकेट नूर अहमद के रूप में गिरा जिन्हें वैभव अरोड़ा ने एक रन पर कैच आउट करवा दिया। अब अंशुल कंबोज बैटिंग के लिए आए हैं। सीएसके की बैटिंग लाइनअप ध्वस्त हो गई है। आरसीबी ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं।

20:51 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: धोनी एक रन बनाकर आउट

कप्तान के रूप में धोनी इस सीजन में पहली बार केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरे, लेकिन वो रन बनाने में सफल नहीं हो पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए। सीएसके ने 8वां विकेट गंवा दिया। इस टीम ने 17 ओवर में 8 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं।

20:42 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: दीपक डक पर आउट

दीपक हुआ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए, लेकिन डक पर आउट हो गए। अब धोनी क्रीज पर आए हैं। सीएसके संघर्ष कर रही है। दुबे 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 15 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन बन चुके हैं।

20:39 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके का छठा विकेट गिरा

चेन्नई ने अपना छठा विकेट जडेजा के रूप में गिरा दिया और वो बिना खाता खोले नरेन की गेंद पर आउट हो गए। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अब दीपक हुडा को भेजा गया है। सीएसके पूरी तरह से दवाब में है। केकेआर का दबदबा जारी है। सीएसके ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं।

20:34 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: 70 के स्कोर पर गिरा सीएसके का 5वां विकेट

सीएसके ने अपना 5वां विकेट 70 रन के स्कोर पर गंवा दिया और अश्विन एक रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए। अब रविंद्र जडेजा बैटिंग करने के लिए क्रीज पर आए हैं। 13 ओवर के बाद सीएसके ने 5 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं।

20:26 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके ने गंवाया चौथा विकेट

सीएसके ने चौथा विकेट राहुल त्रिपाठी के रूप में गंवा दिया जो तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आए थे। उन्होंने 22 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली और इस टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। अब बैटिंग के लिए अश्विन आए हैं।

20:20 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके का तीसरा विकेट गिरा

विजय शंकर अच्छी बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें फंसा लिया और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अब शिवम दुबे बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं। 10 ओवर में सीएसके ने 3 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।

20:10 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: चेन्नई ने छूआ 50 का आंकड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 का आंकड़ा 8 ओवर में छूआ और टीम को दो विकेट गिर चुके हैं। शंकर और राहुल पारी को संवारने की कोशिश कर हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:00 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: 6 ओवर में बने 31 रन

चेन्नई ने पावरप्ले में अपने दोनों ओपनर को गंवा दिया, लेकिन टीम दवाब में आ गई और 6 ओवर में सिर्फ 31 रन बने। सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं है और अभी क्रीज पर विजय शंकर के साथ राहुल त्रिपाठी हैं।

19:52 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके के दूसरा विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका हर्षित राणा ने रचिन रविंद्र को आउट करके दिया। रचिन ने 4 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। अब चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए विजय शंकर आए हैं। इस टीम ने 4.2 ओवर में 2 विकेट पर 16 रन बना लिए हैं।

19:48 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: कॉनवे आउट, सीएसके के पहला विकेट गिरा

सीएसके को पहला झटका डेवोन के रूप में लगा जिन्हें मोईन अली ने 12 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट करवा दिया। हालांकि कॉनवे ने अंपायर के फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। अब तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए राहुल त्रिपाठी आए हैं।

19:35 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके की बैटिंग शुरू

सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करने रचिन रविंद्र के साथ डेवोन कॉनवे आए हैं। केकेआर के लिए पहला ओवर वैभव अरोड़ा ने फेंका। पहले ओवर में 6 रन बने, लेकिन दूसरे ओवर के लिए केकेआर ने मोईन अली को बुलाया।

19:08 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके की प्लेइंग इलेवन

रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

19:02 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: केकेआर ने टॉस जीता, पहले किया गेंदबाजी का फैसला

इस मैच में केकेआर के कप्तान रहाणे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी सीएसके पहले बल्लेबाजी करेगी। इस मैच के लिए केकेआर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया जबकि सीएसके ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए।

18:45 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: 683 दिन बाद टॉस के लिए आएंगे मैदान पर धोनी

आईपीएल में एमएस धोनी 683 आदिन बाद टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। धोनी के लिए बतौर कप्तान वापसी करना क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है। अब केकेआर के खिलाफ माही मैजिक चलता है या नहीं इसका इंतजार सभी को है।

18:43 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: चेन्नई में नहीं है बारिश की संभावना

मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 अप्रैल को चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना सात प्रतिशत से कम है। दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जो रात में 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

18:32 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: पिच पर गेंदबाज-बल्लेबाज दोनों को मिलेगी मदद

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच संतुलित होगी और तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए अच्छी मददगार होगी। हालांकि, खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होने की उम्मीद जताई गई है। पिछले दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम (दोनों मौकों पर चेन्नई सुपर किंग्स) को पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के मुकाबले मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी।

18:06 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके बनाम केकेआर रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 10 में जीत हासिल की है। सीएसके ने केकेआर के खिलाफ पिछले 7 में से 5 मैच में जीत हासिल की है, संयोग से केकेआर ने इस मैदान पर अपने तीन आईपीएल फाइनल में से दो जीते हैं।

17:41 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके की संभावित टीम

रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी/अंशुल कंबोज।

17:40 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: केकेआर की संभावित टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली/स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

17:12 (IST) 11 Apr 2025
CSK vs KKR Live cricket score: सीएसके की टीम

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।