IPL 2019, CSK vs DC Dream11, Playing 11 Team Prediction Today IPL Match, Team Players List, Live Cricket Score: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 50वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमें इन बदलावों के साथ मैदान में उतरी हैं।
एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश पहले स्थान को अपने पास रखने की होगी। दिल्ली ने सात साल के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस युवा टीम ने खेल के सभी क्षेत्रों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने आप को साबित किया है। टीम के पास शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं
वहीं हर साल की तरह इस साल भी चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। लेकिन चेन्नई चाहेगा की अंकतालिका में वो पहले या दूसरे स्थान पर रहे क्योंकि पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को प्लेऑफ में फायदा होता है। नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नहीं खेलने दे पिछले मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर चेन्नई को शीर्ष दो पर बने रहना है तो धोनी को इस मैच में खेलना होगा।
दोनों टीमों कि प्लेइंग इलेवन –
चेन्नई सुपर किंग्स -शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w / c), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, एक्सर पटेल, जगदीश सुचित, संध्या लामिचाने, अमित मिश्रा, ट्रेंट बाउल्ट
DC vs CSK Live Score Online – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190326″ ]
DC vs CSK Live Score – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
चेन्नई और दिल्ली दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। दोनों टीमों में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
चेन्नई सुपरकिंग की अगर बात करें तो अंबाती रायडू की बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। वो जिस तरह के फॉर्म में हैं उससे चेन्नई की मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर जरूर असर पड़ रहा है। देखना होगा कि आज वो किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
इस सीजन चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन की अगर बात करें तो उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ केवल एक आतिशी पारी खेली है बाकी मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज के मैच में वाटसन किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
चेन्नई की बात करें तो इस टीम के युवा गेंदबाज दीपक चहर शुरुआती ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में चहक किस तरह से धवन और शॉ के खिलाफ गेंदबाजी करते हैं।
मुरली विजय को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में मौका दिया था। विजय ने उस मैच में संतोषजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में धोनी एक बार फिर विजय को मौका दे सकते हैं।
चेन्नई का मिडिल आर्डर कमजोर है। धोनी के नहीं खेलने पर ये और भी कमजोर नजर आता है। ऐसे में धोनी के अलावा किसी बल्लेबाज को जिम्मेदारी उठानी होगी और प्रदर्शन करना होगा।
चेन्नई के लिए इमरान ताहिर शानदार फॉर्म में हैं। ताहिर ने अबतक इस आईपीएल सीजन में 17 विकेट चटकाए हैं। पर्पल कैप की रेस में वे तीसरे नंबर पर हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला लम्बे समाय से शांत है। ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर प्लेऑफ में जाने से पहले शॉ से एक लम्बी पारी की उम्मीद करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2015 के बाद से सिर्फ दो बार अपने घर पर हारी है दोनों ही बार उसे मुंबई इंडियंस ने हराया है। ऐसे में दिल्ली के लिए चेन्नई को उसके घर में हराना बेहद कठिन होगा।
चेन्नई के पास टी-20 के बड़े नाम शेन वाटसन, ड्वायन ब्रावो, सुरेश रैना, घोनी हैं। इस सीजन वाटसन का बल्ला ज्यादा कुछ नहीं कर पाया था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 96 रनों की पारी खेल उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे। धोनी पूरे सीजन कमाल की फॉर्म में हैं। उनका फॉर्म में होना दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हो सकता है
चेन्नई हर साल कि तरह इस साल भी पहले या दूसरे स्थान पर रहना चाहेगा। इसलिए दिल्ली को पटखनी देने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम बेताब होगी। चेन्नई अपने घर में खेल रही है इसलिए उसका आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा। उसे हालांकि अपने घर में पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी, लेकिन यह उसकी अपने घर में इस सीजन की इकलौती हार है।
दिल्ली ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर में 16 रन से मात दे न सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाई थी बल्कि पहले स्थान पर भी कब्जा किया था। चेन्नई के खिलाफ वह अपने शीर्ष स्थान को बचाने के लिए भरसक प्रयास करेगी।
दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण इस सीजन का सबसे बेहतर गेंदबाजी आक्रमणों में से एक हैं। कागिसो रबाडा की अगुआई में टीम ने गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया है। ईशांत शर्मा को जब मौका मिला है उन्होंने अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल किया है।
दिल्ली का निचले क्रम भी बेहद मजबूत है। नीचे खेलने के लिए उनके पास शेरफन रदरफोर्ड, कोलिन इनग्राम, क्रिस मौरिस हैं जो बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस युवा टीम ने खेल के सभी क्षेत्रों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने आप को साबित किया है। टीम के पास शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं।