भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में दुबई में रविवार को आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट में अपना मैच साल 2017 में खेला था जो फाइनल मैच था। इस मैच में भारत को हार मिली थी और अब टीम इंडिया की नजर अपने पिछले हार का बदला लेने पर होगी।
ICC Champions Trophy, 2025
Pakistan
241 (49.4)
India
244/4 (42.3)
Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Pakistan by 6 wickets
भारत और पाकिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 5 मैच खेले हैं और इस दौरान भारत को 2 मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान की टीम को 3 मैचों में जीत मिली है। यानी आंकड़ों के मामले में पाकिस्तान की टीम भारत पर हावी नजर आती है, लेकिन मौजूदा टीम की बात करें तो भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिख रही है।
IND vs PAK Champions Trophy 2025 LIVE Streaming: Watch Here
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो भारत ने इस टूर्नामेंट का आगाज जहां बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए की थी तो वहीं पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी और इस टीम को न्यूजीलैंड ने हराया था। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के दौरान इस टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान चोटिल भी हो गए थे और वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। फखर का टीम से बाहर होना भारत के लिए फायदेमंद है क्योंकि ये वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2017 में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और टीम इंडिया की हार का कारण बने थे।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। टीम इंडिया की बात करें तो इस टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे स्टार प्लेयर हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम में भी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है। यहां इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी दी गई है।
IND vs PAK, Champions Trophy Match, Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच कब खेला जाएगा?
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच रविवार, 23 फरवरी 2025 को खेला जाएगा।
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा?
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से खेला जाएगा?
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए भारतीय समयानुसार कितने बजे टॉस होगा?
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे टॉस होगा।
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनल पर किया जाएगा।
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
- भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) पर उपलब्ध होगी।