टीम इंडिया के कोच के तौर पर अपने पहले दौरे पर ही अनिल कुंबले को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। गुरुवार को लंबे हवाई सफर के बाद टीम के साथ वेस्‍ट इंडीज पहुंचे कुंबले को पता चला कि उनका बैग ब्रिटिश एयरवेज के गै‍टविक एयरपोर्ट पर ही रह गया है। हालांकि ब्रिटिश एयरवेज को जल्‍द ही अपनी गलती का एहसास हो गया। उन्‍होंने कुंबले से अनोखे अंदाज में माफी मांगते हुए ट्वीट किया। एयरलाइंस ने लिखा, ”हम माफी मांगते हैं कि आपके बैग सेंट किट्स तक ‘नॉट आउट’ नहीं रहे। वे गैटविक से आपकी फ्लाइट में ‘कॉट बिहाइंड’ हो गए। हम मामले को देख रहे हैं और जल्‍द ही आपका बैग ‘बोल’ कर देंगे।”

भारतीय टीम गुरुवार को वेस्‍ट इं‍डीज के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने सेंट किट्स पहुंच गई। पहला मैच 21 जुलाई से एंटीगुआ में खेला जाना है। टीम इंडिया का कोच बनने के बाद कुंबले का यह पहला दौरा है। भारतीय टीम 9-10 तथा 14-16 जुलाई को वेस्‍ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड एकादश से अभ्‍यास मैच खेलेगी।

READ ALSO: जज ने कोर्ट मेंं रेप पीडि़ता से पूछा- घुटने जोड़ क्‍यों नहीं रखे थे, आरोपी को कर दिया बरी

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब ब्रिटिश एयरवेज ने किसी भारतीय क्रिकेटर के बैग के साथ ऐसा किया हो। इससे पहले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने भी Twitter पर एयरलाइंस को लताड़ा था। ब्रिटिश एयरवेज ने उनके फैमिली मेंबर का टिकट कंफर्म नहीं किया था और उनके सामाज को दूसरी जगह भिजवा दिया था। इसके बाद उन्‍होंने लिखा था कि वह ‘ब्रिटिश एयरवेज की सेवाओं से गुस्‍सा, निराश और हताश’ हैं।