भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि वह आगामी सत्र में लागू किए जा रहे घरेलू क्रिकेट के नए ढांचे की समीक्षा करेगा। रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज और नॉकआउट मैच के बीच ब्रेक, दूसरे स्टेज के मैचों के बीच लंबा अंतराल किया गया है। इसके अलावा सीके नायडू अंडर 23 ट्रॉफी के लिए टॉस की व्यवस्था खत्म करने सहित अन्य फैसले लागू किए गए हैं।
इस ढांचे की सिफारिश नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने बीसीसीआई को की थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुंबई में एक बैठक में राज्य संघ के सदस्यों को बताया कि समीक्षा राज्य संघों से मिले फीडबैक के आधार पर की जाएगी।
घरेलू सत्र 5 सितंबर से होगा शुरू
घरेलू सत्र 5 सितंबर को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होगा और 22 सितंबर तक चलेगा। कई दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बाद 1 अक्टूबर से ईरानी ट्रॉफी (संभवतः मुंबई में) होगी। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक और विजय हजारे 50 ओवर ट्रॉफी 21 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलेगी, जबकि दो फेज वाली रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला फेज 2 फरवरी को समाप्त होने के बाद दूसरा चरण 8 फरवरी से शुरू होगा।
क्या बोले जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ” मुझे खुशी है कि हमने राज्य संघों के साथ बैठक आयोजित की। हमारे प्रमुख हितधारक राज्य संघों के सदस्यों के साथ भारतीय क्रिकेट पर विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा अच्छा होता है। यह भारतीय क्रिकेट से संबंधित मुद्दों पर एक रचनात्मक बातचीत थी और मैं राज्य संघों के योगदान से प्रसन्न हूं।”
बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण कार्य पूरा
राज्य इकाइयों को यह भी सूचित किया गया है कि बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों, पटना और जम्मू-कश्मीर में इनडोर एकेडमियां भी पूरी होने वाली हैं। शाह ने कहा, “बेंगलुरु में नया एनसीए और देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में कई इनडोर एकेडमी हमारे दिल के बेहद करीब हैं। अब तक हमने जो प्रगति देखी है, उस पर हमें बेहद गर्व है और आज हमने अपने सदस्य संघों के साथ इसे साझा किया।” शाह ने इस व्यस्त सत्र के दौरान राज्य इकाइयों को उनके असाधारण कार्य के लिए बधाई दी। इसमें 50 ओवरों का विश्व कप, आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के अलावा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखलाएं और एक पूर्ण घरेलू क्रिकेट सत्र शामिल था।