प्रत्युष राज। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत टीम साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीनकर चैंपियन बनी थी। हेनरिक क्लासेन ने अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन ठोक दिए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका को 30 गेंद पर 30 रन चाहिए। ऐसा लगने लगा था कि भारतीय टीम एक बार फिर खिताब से चूक जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन में बनने में कामयाब रही।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने द इंडियन एक्सप्रेस से इंटरव्यू में बताया कि हेनरिक क्लासेन ने 24 रन ठोका तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैच अभी अत्म नहीं हुआ है। यानी भारतीय खिलाड़ियों को भरोसा था कि वह मैच में अब वापसी कर सकते हैं। इससे पहले भारत की बल्लेबाजी के दौरान अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह बेहतरीन लय में दिख रहे थे, लेकिन रन आउट हो गए। रन आउट होने पर अक्षर खुद गुस्सा थे। आइए जानते हैं दोनों घटनाओं के लेकर अक्षर ने क्या कहा?

प्रश्न: क्लासेन के आक्रमण के बाद क्या आपको लगा था कि आपकी वजह से भारत विश्व कप हार जाएगा?

अक्षर: पहले पांच सेकंड के लिए हां, मुझे लगा कि मैच खत्म हो गया है। मैं निराश था, लेकिन मुझे यह आभास था कि हम इसे पलट सकते हैं। रोहित भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा ‘मैच खत्म नहीं हुआ है।’ द्विपक्षीय श्रृंखला में जब आप पर अटैक होता है, तो आप तुरंत अपने कंधे नीचे गिरा लेते हैं और आपको देखकर भाषा से पता चलता है कि आपने हार मान ली है। लेकिन उस मैच में हममें से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। हम इसे 20वें ओवर की अंतिम गेंद तक ले जाना चाहते थे।

प्रश्न: फाइनल में आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और फिर आउट हो गए। क्या आपको लगा कि आप 25 रन कम बने थे?

अक्षर: मैं गलत समय पर आउट हो गया। यह मेरी गलती थी। मैं सतर्क नहीं था। मैं खुद से नाराज था। मैं गेंद को अच्छा हिट कर रहा था और साथ ही, विराट भाई भी दूसरे छोर पर जमे हुए थे। हम तेजी से रन बनाने की योजना बना रहे थे। हम निश्चित रूप से और रन बना सकते थे। तीन ओवर तक मैं अकेला बैठा रहा,फिर बुमराह आए और मेरे कंधे पर थपथपाया और कहा ‘तुम्हें चार ओवर गेंदबाजी करनी है। तुमने हमें मोमेंटम दी है। अब इसे भूल जाओ।’