पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (8 नवंबर) को एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मेलबर्न में खेला गया पहला मैच काफी रोमांचक रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 203 रन पर आउट हो गई थी।
Australia vs Pakistan 2nd ODI LIVE Score: Watch Here
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 33.3 ओवर में 8 विकेट पर 204 रन बना लिए। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच वाले खिलाड़ी इस मैच के बाद सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे। तीसरे वनडे में जोश इंग्लिस कप्तानी करते दिखेंगे। ऐसे में दूसरे वनडे में पैट कमिंस समेत अन्य खिलाड़ियों पर निगाहें होंगी।
आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच कब है?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच शुक्रवार (8 नवंबर) को होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे) शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे वनडे का टॉस कब होगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे वनडे का टॉस स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे) होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच टीवी पर कहां देख पाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच भारत में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड
h
h
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास।
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस, कूपर कोनोली, जोश हेजलवुड।