Asia Cup 2025, Pakistan vs United Arab Emirates, 10th T20I Live Streaming: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाएगा। सुपर 4 में एंट्री करने के लिए ये दोनों टीमों के पास आखिरी मौका होगा। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वो सुपर 4 में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना होगा।

Asia Cup, 2025

Pakistan 

vs

United Arab Emirates  

Match Yet To Begin ( Day – Match 10 )
Match begins at 20:00 IST (14:30 GMT)

ग्रुप ए की बात करें तो भारत अपने पहले दोनों मैच जीतकर सुपर चार के लिए क्वालिफाई कर चुका है। पाकिस्तान की टीम ने अब तक खेले 2 मैचों में एक ही मैच जीता है और उसके 2 अंक हैं जबकि यूएई ने भी 2 में से एक मैच जीते हैं और उसके भी 2 अंक ही हैं। पाकिस्तान-यूएई में जो भी टीम जीतेगी वो सीधे सुपर 4 में पहुंच जाएगी और जाहिर है इसके लिए दोनों टीमें पूरा जोर लगाने वाली है।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पोल पूरी तरह से खुल गई थी और इस टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। हालांकि इस टीम में सैम अयूब, सलमान आगा, फखर जमान जैसे बैटर हैं जो यूएई के खिलाफ चमक सकते हैं जबकि टीम की गेंदबाजी अच्छी दिख रही है। यूएई को जीत के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों का सबकुछ दांव पर होगा। आइए जानते हैं इस मैच का लाइव एक्शन आप किस तरह से देख सकते हैं।

Pakistan vs United Arab Emirates, 10th T20I Live Streaming: पाकिस्तान बनाम यूएई लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच कब होगा?
    एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच बुधवार, 17 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
  • एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच के लिए टॉस कितने बजे किया जाएगा?
    एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।
  • एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
    एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।
  • एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
    एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
  • एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच को भारत में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
    एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच को भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

संयुक्त अरब अमीरात की टीम: अलीशान शरफु, मोहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मोहम्मद ज़ुहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, हैदर अली, मोहम्मद रोहिद खान, मोहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीक, मोहम्मद फारूक, आर्यनश शर्मा, मतीउल्लाह खान, इथन डीसूजा, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

पाकिस्तान की टीम: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।