दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 1999-2017 के बीच 18 साल तक खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। उनके पिता दीवान सिंह नेहरा ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में उनका खूब साथ दिया। अपने करियर के दौरान नेहरा खूब चोटिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, नेहरा कमेंट्री करने के अलावा आईपीएल टीमों की कोचिंग में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। 2022 में, उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 100,000+ प्रशंसकों के सामने गुजरात टाइटंस के आईपीएल चैंपियन बनने के दौरान कोच थे। 2023 में भी, उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में हार गई।
आशीष नेहरा की कमाई के स्रोत
आशीष नेहरा आईपीएल मैचों, अंतरराष्ट्रीय मैचों, घरेलू क्रिकेट, कमेंट्री, निवेश, ब्रांड एंडोर्समेंट और कोचिंग के माध्यम से कमाई करते हैं।
आशीष नेहरा एंडोर्समेंट
दिल्ली के इस तेज गेंदबाज का सबसे चर्चित विज्ञापन नाइकी और गल्फ का है। भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान नेहरा कई ब्रांड्स से जुड़े रहे, लेकिन रीबॉक और एडिडास जैसे ब्रांड्स से भी जुड़े रहे।
आशीष नेहरा निवेश
आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड एक निजी कंपनी है। यह एक गैर-सरकारी कंपनी के रूप में सूचीबद्ध है और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, दिल्ली में पंजीकृत है। यह खेल के साथ-साथ अन्य मनोरंजक गतिविधियों में भी शामिल है। कंपनी के निदेशक आशीष नेहरा, दिलीप कुमार और सेड्रिक वैलेंटाइन इनेस हैं। उन्होंने देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियों में भी निवेश किया है।
आशीष नेहरा हाउस एंड कार
2017 में संन्यास के बाद आशीष नेहरा गोवा में रहने लगे। इससे पहले वह अपने दिल्ली में रहते थे। यहां उनका एक बड़ा फार्म है। पूर्व क्रिकेटर के गैराज में तीन बेहतरीन गाड़ियां हैं। ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और टोयोटा इनोवा है। उनके पास एक काले रंग की मर्सिडीज भी है।