Afghanistan vs Bangladesh Match Highlights: अफगानिस्तान ने 25 जून 2024 की सुबह (भारतीय समयानुसार) सेंट विंसेंट में किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर इतिहास रच दिया। उसने आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 चरण के ग्रुप 1 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।

भारत को हरा साउथ अफ्रीका से फाइनल खेलेगा इंग्लैंड, बॉलीवुड एक्टर ने की भविष्यवाणी तो कमेंट आया- अंग्रेजों के लिए तुम्हारी वफादारी…

अब साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

इस जीत के साथ ही उसने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से 27 जून 2024 को होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान के जीतने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

T20 World Cup 2024 Semi-Finals: दोनों सेमीफाइनल पर बारिश का साया, भारत-इंग्लैंड मैच के लिए रिजर्व डे नहीं; जानें- मैच धुला तो कौन खेलेगा फाइनल

टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल

तारीखटीमेंजगहमैदानसमय
27 जून 2024साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तानत्रिनिदादब्रायन लारा स्टेडियमसुबह 6:00 बजे से
27 जून 2024भारत बनाम इंग्लैंडगुयानाप्रोविडेंस स्टेडियमरात 8:00 बजे से

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में बारिश कई बार बनी बाधा

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए। अफगानिस्तान की पारी पूरी होते ही बारिश आ गई। बांग्लादेश की पारी के दौरान कई बार बारिश बाधा बनी। इस कारण एक ओवर की कटौती हुई और लक्ष्य 19 ओवर में 114 रन का किया गया। हालांकि, बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 49 गेंद में 54 रन बनाए। हालांकि, बांग्लादेश की हार के साथ ही उनके अर्धशतक पर पानी फिर गया।

बारिश के कारण देर से शुरू हुई बांग्लादेश की पारी

बारिश के कारण बांग्लादेश की पारी देर से शुरू हुई। 3.2 ओवर का खेल ही हुआ था कि फिर से बारिश आ गई। जिस समय बारिश आई उस समय बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन था। भारतीय समयानुसार सुबह 9:15 बजे मैच दोबारा शुरू हुआ। बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 12.1 ओवर में 116 रन का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया।

राशिद खान ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

अफगानिस्तान की ओर राशिद खान ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। नवीन उल हक ने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। फजलहक फारुकी और गुलबदीन नायब भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास के अलावा सौम्य सरकार (10 रन) और तौहीद हृदोय (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।

T20 World Cup 2024, AFG vs BAN Match Highlights, Rashid Khan His Teammates Joy Moment
खुशी के आंसू: टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिये। (सोर्स- X/@ACBofficials)

अफगानिस्तान का स्कोर और भी ज्यादा हो सकता है, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया। उसके बल्लेबाजों ने कुल 66 गेंदें डॉट खेलीं। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 43, इब्राहिम जादरान ने 18, अजमतुल्लाह उमरजई ने 10 और राशिद खान ने नाबाद 19 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन सबसे सफल रहे। उन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने भी 1-1 विकेट लिए।

बिना बदलाव के उतरी थी राशिद खान की टीम

इससे पहले टॉस जीतने के बाद राशिद खान ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। गेंदबाजी इकाई शानदार काम कर रही है। महत्वपूर्ण यह है कि हम आज कैसे बल्लेबाजी करते हैं। हमारी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। जाकिर और महेदी नहीं खेले। तस्कीन अहमद और सौम्य सरकार की आखिरी एकादश में वापसी हुई।’

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, 2024

Afghanistan 
115/5 (20.0)

vs

Bangladesh  
105 (17.5)

Match Ended ( Day – Super Eight – Match 12 )
Afghanistan beat Bangladesh by 8 runs (DLS method)

Live Updates
10:48 (IST) 25 Jun 2024
Afghanistan vs Bangladesh Live Score: अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया

तस्कीन अहमद की जगह मुस्तफिजुर रहमान बल्लेबाजी के लिए आए। नवीन उल हक ने उन्हें अपनी पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस तरह अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर 8 रन से जीत हासिल की और टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अफगानिस्तान पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।

10:32 (IST) 25 Jun 2024
BAN vs AFG Live Cricket Score: रोमांचक मोड़ पर मुकाबला

नवीन उल हक 18वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद को बोल्ड कर दिया। तस्कीन के पवेलियन लौटते ही बारिश आ गई। यहां से अगर मैच दोबारा शुरू नहीं होता है तो अफगानिस्तान के हिस्से में जीत आएगी। बांग्लादेश को जीत के लिए अब 8 गेंद में 9 रन चाहिए, जबकि अफगानिस्तान को सिर्फ 1 विकेट की दरकार है। मैच रोमांचक मोड़ पर है।

10:26 (IST) 25 Jun 2024
AFG vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश को चाहिए 12 गेंद में 12 रन

गुलबदीन नायब 17वां ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में सिर्फ 4 रन आए। उसे जीत के लिए अब 12 गेंद में 12 रन चाहिए, जबकि अफगानिस्तान को 2 विकेट चाहिए। बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 102 रन है।

10:21 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, BAN vs AFG: लिटन दास ने पूरा किया अर्धशतक

नूर अहमद 16वां ओवर लेकर आए। लिटन दास ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। कहना गलत नहीं होगा कि अब सिर्फ वह ही हैं जो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में रोड़ा बने हुए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 16 ओवर के बाद 8 विकेट पर 98 रन है। उसे जीत के लिए 18 गेंद में 16 रन चाहिए। बता दें कि बारिश के कारण एक ओवर घटा दिया गया है। बांग्लादेश के लिए 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य है।

10:14 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, AFG vs BAN: गुलबदीन ने झटका विकेट, अफगानिस्तान की उम्मीदें जिंदा

गुलबदीन नायब 15वां ओवर लेकर आए। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीम हसन साकिब को कवर के पास मोहम्मद नबी के हाथों कैच करा दिया। तंजीम 10 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 92 रन है, जबकि डीएलएस पार स्कोर 96 रन है। उनकी जगह तस्कीन अहमद बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

10:11 (IST) 25 Jun 2024
Bangladesh Vs Afghanistan Live Score: क्या अफगानिस्तान का टूटेगा सपना?

14 ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 91 रन है। उसे जीत के लिए 30 गेंद में 23 रन बनाने हैं। अगर बांग्लादेश यह मैच जीतता है तो अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।

10:08 (IST) 25 Jun 2024
Afghanistan vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश सेमीफाइनल से बाहर

बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ। नूर अहमद ने 2 गेंद फेंककर अपना ओवर पूरा किया। अगला ओवर राशिद खान ने डाला। 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 88 रन है। लिटन दास के 33 गेंद में 41 रन हैं। तंजीम हसन के 7 गेंद में 3 रन हैं। बांग्लादेश यहां से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। उसे 12.1 ओवर में 116 रन बनाने थे, जो वह नहीं कर पाई। अब यह देखना है कि वह अफगानिस्तान का काम बिगाड़ती है या फिर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचती है।

09:56 (IST) 25 Jun 2024
BAN vs AFG Live Cricket Score: फिर आई बारिश

नूर अहमद 12वां ओवर लेकर आए। उन्होंने 4 गेंदें ही फेंकी थी कि फिर से बारिश आ गई। उस समय बांग्लादेश का स्कोर 11.4 ओवर में 7 विकेट पर 81 रन था। इस बीच, पहली स्लिप पर फील्डर गुलबदीन गिर गए। शायद उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई है। हालांकि, गुलबदीन के गिरने से राशिद खुश नहीं थे। बांग्लादेश दो रन से बराबर स्कोर (डीएलएस) से पीछे है। मतलब डीएलएस के अनुसार अफगानिस्तान आगे है। यदि यहां से मैच फिर शुरू नहीं होता है तो अफगानिस्तान मैच जीत जाएगा और सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इतना तो तय है कि अब ओवर कटेंगे।

09:51 (IST) 25 Jun 2024
AFG vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश ने 2 गेंद में गंवाए 2 विकेट

राशिद खान 11वां ओवर लेकर आए। उन्होंने पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को एलबीडब्ल्यू किया। टीम ने अपील की। अंपायर ने नकार दिया। राशिद ने विकेटकीपर से पूछने के बाद रिव्यू लिया और महमूदुल्लाह को पवेलियन लौटना पड़ा। महमूदुल्लाह की जगह रिशाद हुसैन आए, लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। बांग्लादेश का स्कोर 11 ओवर में 7 विकेट पर 80 रन है।

09:43 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, BAN vs AFG: बांग्लादेश के लिए मुश्किल हुई चुनौती

बांग्लादेश की पारी के 10 ओवर हो चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 77 रन है। यदि उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अगले 2.1 ओवर में 39 रन बनाने होंगे। हालांकि, यह कतई आसान नहीं है, क्योंकि अभी राशिद खान के 2 ओवर बाकी हैं। 2.1 ओवर में वह भी कम से कम 1 ओवर डालेंगे।

09:37 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, AFG vs BAN: राशिद खान ने फिर झटका विकेट

राशिद खान 9वां ओवर लेकर आए। उन्होंने दूसरी गेंद पर तौहीद हृदोय को इब्राहिम जादरान के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच करा दिया। तौहीद 9 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह महमूदुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 64/5 है।

09:35 (IST) 25 Jun 2024
Bangladesh Vs Afghanistan Live Score: तौहीद हृदोय ने 2 गेंद में जड़े 2 चौके

मोहम्मद नबी 8वां ओवर लेकर आए। तौहीद हृदोय ने उनकी तीसरी गेंद पर 2 रन लिए। चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार चौके लगाए। आखिरी गेंद पर 2 रन लिए। नबी के इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 12 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 63 रन है। लिटन दास के 21 गेंद में 26 और तौहीद हृदोय के 8 गेंद में 14 रन हैं।

09:28 (IST) 25 Jun 2024
Afghanistan vs Bangladesh Live Score: सौम्य सरकार हुए बोल्ड

राशिद खान 7वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर लिटन दास ने 1 रन लिया। दूसरी गेंद डॉट रही। तीसरी गेंद वाइड रही और अगली ही गेंद पर उन्होंने सौम्य सरकार को बोल्ड कर दिया। सौम्य सरकार 10 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सौम्य सरकार की जगह तौहीद हृदोय बल्लेबाजी के लिए आए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 6.3 ओवर में 48/4 है।

09:22 (IST) 25 Jun 2024
BAN vs AFG Live Cricket Score: लिटन दास ने जड़ा चौका

पांचवां ओवर नवीन उल हक लेकर आए। लिटन दास ने उनकी तीसरी गेंद पर चौका लगाया। चौथी गेंद डॉट रही। पांचवीं गेंद पर दौड़ कर 2 रन लिए। आखिरी गेंंद पर 1 रन लिया। इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 7 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 43 रन है। बांग्लादेश को अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे अगले 7.1 ओवर में 73 रन बनाने होंगे। हालांकि, यह बहुत आसान नहीं है, क्योंकि उसका मौजूदा रनरेट 8.25 का ही है।

09:17 (IST) 25 Jun 2024
AFG vs BAN Live Cricket Score: बारिश के बाद खेल शुरू, बांग्लादेश का स्कोर 36/3

मैच फिर से शुरू हो चुका है। फजलहक फारुकी अपना अधूरा ओवर पूरा करेंगे। उन्होंने बारिश शुरू होने तक 2 गेंदें फेंकी थीं। अब वह तीसरी गेंद फेकेंगे। लिटन दास ने उनकी तीसरी गेंद पर एक रन लिया। सौम्य सरकार ने अगली गेंद पर तेजी से एक रन चुरा लिया। पांचवीं गेंद पर लिटन दास ने फिर एक रन लिया। आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार ने दौड़कर 2 रन पूरे किए। बांग्लादेश का स्कोर 4 ओवर में 3 विकेट पर 36 रन है। लिटन दास के 10 गेंद में 15 और सौम्य सरकार के 5 गेंद में 9 रन हैं।

08:59 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, BAN vs AFG: 20 मिनट बाद शुरू होगा मैच

बांग्लादेश की पारी के 3.2 ओवर का खेल ही हुआ था कि फिर से बारिश आ गई। हालांकि, जैसाकि उम्मीद थी कि यह जल्द ही थम जाएगी। वैसा ही हुआ। हालांकि, तेज हवा चल रही है और यह एक अच्छा संकेत है। ग्राउंड्समैन कवर के पास खड़े हैं। मैच स्थानीय समयानुसार रात 11:43 बजे फिर से शुरू होगा और यह अब से लगभग 20 मिनट बाद (सुबह 9 बजकर 15 मिनट) है। अच्छी खबर यह है कि कोई ओवर नहीं गंवाया गया है।

08:40 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, AFG vs BAN: तीसरे ओवर में बांग्लादेश ने गंवाए 2 विकेट

शांतों की जगह शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन पहली गेंद पर गेंदबाज को ही अपना कैच थमा बैठे। बांग्लादेश का स्कोर 2.5 ओवर में 23/3 है। शाकिब की जगह सौम्य सरकार बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर अपना खाता खोला। तीन ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 24 रन है।

08:37 (IST) 25 Jun 2024
Bangladesh Vs Afghanistan Live Score: बांग्लादेश ने गंवाया कप्तान का विकेट

नवीन उल हक तीसरा ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर लिटन दास बीट हुए। एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। अंपायर ने नकार दिया। राशिद खान ने रिव्यू लिया, लेकिन गंवा दिया, क्योंकि मैदानी अंपायर का फैसला सही निकला। अगली गेंद पर शांतो ने चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद डॉट रही। चौथी गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो अपना विकेट गंवा बैठे। वह 5 गेंद में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश का स्कोर 2.4 ओवर में 23/2 है।

08:32 (IST) 25 Jun 2024
Afghanistan vs Bangladesh Live Score: फारुकी ने तंजीद को दिखाई पवेलियन की राह

फजलहक फारुकी दूसरा ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर तंजीद हसन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उनकी जगह नजमुल हुसैन शांतो बल्लेबाजी के लिए आए हैं। उन्होंने चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है।

08:23 (IST) 25 Jun 2024
BAN vs AFG Live Cricket Score: पहले ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 13 रन

लिटन दास ने नवीन की चौथी गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया। आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। इसका मतलब है कि दूसरे ओवर की पहली गेंद का सामना भी वही करेंगे। इससे पहले तीसरी गेंद पर तंजीद हसन ने लेग बाई का एक रन चुराया था। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए 13 रन है।

08:18 (IST) 25 Jun 2024
AFG vs BAN Live Cricket Score: लिटन दास ने खोला खाता

मैदान पर खिलाड़ी आ गए हैं। अफगान खिलाड़ी हडल बनाए हुए हैं। बल्लेबाज़ मैदान में हैं। राशिद खान अपने साथियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन और लिटन दास पारी की शुरुआत करेंगे। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक पहला ओवर लेकर आए। लिटन दास ने पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला।

08:02 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, BAN vs AFG: ग्राउंड्समैन हटा रहे कवर

बारिश के बारे में नवीनतम अपडेट है। कुछ अच्छी खबर है। बारिश रुक गई है। अंपायर आउटफील्ड का जायजा लेने के लिए बाहर आए हैं। ग्राउंड्समैन धीरे-धीरे कवर हटा रहे हैं। बांग्लादेश को 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा या स्कोर बराबर होने पर छक्का लगाने पर 12.4 ओवर तक का समय ले सकता है।

07:55 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, AFG vs BAN: जल्द शुरू हो सकता है मैच

अच्छी खबर यह है कि बारिश रुक गई है। हालांकि कवर पर बहुत पानी है, जिसे साफ करने की जरूरत है, लेकिन अगर मौसम साफ रहा तो खेल को फिर से शुरू करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

07:53 (IST) 25 Jun 2024
Bangladesh Vs Afghanistan Live Score: मैच शुरू होने पर बांग्लादेश को 12.1 ओवर में बनाने होंगे 116 रन

अब बारिश नहीं हो रही है, लेकिन अभी मैच शुरू नहीं हुआ है, क्योंकि आउटफील्ड गीली है। यदि ओवरों में कटौती होती है तो क्या समीकरण बनेंगे यह जानकारी हम बताएंगे। यदि बांग्लादेश को 15 ओवर बल्लेबाजी के लिए मिलते हैं तो उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 7.2 ओवर में 94 रन बनाने होंगे। हालांकि, पूरा मैच होने की स्थिति में यदि बांग्लादेश 12.1 ओवर में 116 रन बना लेता है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।

07:43 (IST) 25 Jun 2024
Afghanistan vs Bangladesh Live Score: सेंट विंसेंट में हो रही मूसलाधार बारिश

सेंट विंसेंट में अभी मूसलाधार बारिश हो रही है। ग्राउंड्समैन ने मैदान को कवर कर दिया है। अफगानिस्तान को थोड़े कम स्कोर पर रोककर बांग्लादेश की टीम खुश होगी। गुरबाज और इब्राहिम की जोड़ी ने फिर सावधानी से शुरुआत की और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। बांग्लादेश के नए गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, तंजीम साकिब ने कुछ अतिरिक्त रन दिए। ओपनिंग जोड़ी ने स्ट्राइक रोटेशन सही किया, लेकिन वे लगातार बाउंड्री नहीं लगा पाए। 10 ओवर तक अफगानिस्तान का स्कोर 58/0 था। जब तेजी लाने का समय आया, तो उन्होंने ढेर सारे विकेट (34 रन पर 5 विकेट) गंवा दिए। तस्कीन ने 12वें ओवर में गुरबाज के खिलाफ मेडन ओवर फेंका। इससे विपक्षी टीम पर और दबाव बढ़ गया। शाकिब ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जबकि रिशाद ने तीन विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर ने डेथ ओवर में शानदार प्रदर्शन किया। राशिद ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को मुकाबला करने का मौका दिया।

07:39 (IST) 25 Jun 2024
BAN vs AFG Live Cricket Score: अफगानिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 115 रन

तंजीम हसन आखिरी ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर की दूसरी और आखिरी गेंद पर राशिद खान ने छक्का लगाया। इसके साथ ही अफगानिस्तान की पारी समाप्त हुई। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए। अफगानिस्तान की पारी पूरी होते ही सेंट विंसेंट में बारिश आ गई। राशिद खान 3 छक्के की मदद से 10 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। करीम जनत 6 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद रहे। तंजीम हसन ने 4 ओवर में 36 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

07:28 (IST) 25 Jun 2024
AFG vs BAN Live Cricket Score: 19वें ओवर में बना सिर्फ 1 रन

मुस्तफिजुर रहमान 19वां ओवर लेकर आए। उनकी दूसरी गेंद पर करीम जनत ने एक रन लिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद डॉट रही। 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 100 रन है। अफगानिस्तान की टीम ने अब तक 65 गेंदें डॉट खेली हैं।

07:23 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, BAN vs AFG: नबी हुए कैच, राशिद ने छक्के से खोला खाता

तस्कीन अहमद 18वां ओवर लेकर आए। उनकी शुरुआती 3 गेंदें डॉट रहीं। चौथी गेंद पर मोहम्मद नबी को नजमुल हुसैन शांतों के हाथों मिड-ऑफ पर कैच करा दिया। मोहम्मद नबी 5 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नबी की जगह कप्तान राशिद खान बल्लेबाजी के लिए आए हैं। राशिद खान ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 99 रन है।

07:20 (IST) 25 Jun 2024
Live Cricket Score, AFG vs BAN: रिशाद ने 3 गेंद में झटके 2 विकेट

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर गुलबदीन नायब को पवेलियन की राह दिखाई। गुलबदीन का कैच भी सौम्य सरकार ने डीप में लिया। गुलबदीन नायब 3 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया। गुलबदीन नायब की जगह करीम जनत बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। 17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 93 रन है।

07:17 (IST) 25 Jun 2024
Bangladesh Vs Afghanistan Live Score: रिशाद ने झटका रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट

रिशाद हुसैन 17वां ओवर लेकर आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को सौम्य सरकार के हाथों कैच करा दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज 3 चौके और एक छक्के की मदद से 55 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह मोहम्मद नबी बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने एक रन लेकर अपना खाता खोला।