साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स यानी एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं। वह मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगा सकते हैं। इसी वजह से उन्हें मिस्टर 360° के रूप में जाना जाता है। डिविलयर्स उन विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत में भी काफी पसंद किया जाता है।

एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2021 सीजन के बाद संन्यास लेने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ( अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट के संन्यास के बाद वह फैंस से YouTube चैनल से मनोरंजन करते हैं। उनके सवालों का जवाब देते हैं। डरबन में आलीशान घर है।

अब कमाई का जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट

आईपीएल की शुरुआत में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) 1.4 करोड़ में खरीदा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आरसीबी के अभिन्न अंग बन गए। फिर उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। रिटायरमेंट के बाद एबी डिविलियर्स की कमाई की मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है।

एबी डिविलियर्स एंडोर्समेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबी डिविलियर्स ने ब्रांड एंडोर्समेंट से लगभग 1 मिलियन डॉलर यानी 8.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। मिस्टर 360 वर्ल्ड क्रिकेट आइकन हैं। वह ऑडी, मोंटब्लैंक, प्यूमा, मिंत्रा, किंगफिशर, एमआरएफ, आदि जैसे कई प्रमुख ब्रांड्स से जुड़े हैं। वह अफ्रीकी खेल मीडिया सुपरस्पोर्ट और कैज़ुअल अटायर फर्म ‘अका जो’ के साथ भी जुड़े रहे हैं और उनके साथ काम भी किया है।

इसके अलावा एबी डिविलियर्स फ़ैशन ब्रांड ‘रोगन’ और टाटा मोटर्स को एंडोर्स करते हैं। 2022 में, डिविलियर्स को क्रिकेट मैनेजर प्रो ने ऑनलाइन फैंटेसी ऐप ‘फेयरप्ले’का ब्रांड एंबेसडर बनाया।

ऐसे भी कमाते हैं एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स को साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग SA20 के दूसरे सीजन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। वह वुल्फ7पे के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो ई-गेम्स के पोर्टल के साथ एक प्रमुख ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है। इनके अलावा, एबीडी “एबी डिविलियर्स 360” के नाम से एक YouTube चैनल भी चलाते हैं।

एबी डिविलियर्स का घर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एबीडी (ABD) के पास डरबन के प्रमुख इलाके में एक घर है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है। मिस्टर 360 ने वर्ष 2012 में यह घर खरीदा था, जिसमें कई बेडरूम, एक बड़ा जिम और गॉर्डन है। डिविलियर्स ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय अपने गॉर्डन को मिनी-गोल्फ कोर्स में बदलने की कोशिश की थी।

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम कई संपत्तियां हैं। उन्होंने पत्नी और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए 2021 में साउथ अफ्रीका में एक हॉलिडे होम खरीदा। वह और उनके बड़े भाई हमेशा से डरबन में एक गेस्टहाउस बनाना चाहते थे। उन्होंने इस सपने को भी साकार किया।

एबी डिविलियर्स कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबीडी को कारों का काफी शौक है। उनके पास काफी महंगी कारें हैं। उनके पास 89.9 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 और 95.9 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू एक्स5 है। उनके पास मर्सिडीज बेंज ए-क्लास (43.58 लाख रुपये), बीएमडब्ल्यू एक्स5 (95.9 लाख रुपये) और लेक्सस आरएक्स (1.09 करोड़ रुपये) भी हैं। उनके गैरेज में सबसे महंगी कार लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी है जिसकी कीमत 4.38 करोड़ रुपये है।