पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय विकेटकीपर एमएस धोनी की तारीफ की है। अख्तर ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी क्रिकेट के मामले में कम्प्यूटर से भी तेज हैं। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि क्रिकेट में बात जब तेजी की आती है तो महेंद्र सिंह धोनी कम्प्यूटर को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘धोनी कम्प्यूटर से भी तेज हैं। किसी विकेट विशेष पर खेल के बारे में कम्प्यूटर कुछ भी कहे लेकिन मेरा मानना है कि एमएस धोनी उससे तेज कर सकते हैं।’ धोनी वर्ल्डकप में भारत के पहले मैच में 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने भारतीट टीम के नंबर 4 बल्लेबाज केएल राहुल की भी सराहना की। अख्तर ने कहा, ‘एक क्रिकेटर के रूप में मैं केएल राहुल को पसंद करता हूं। मैं सोचता हूं एक क्रिकेटर के रूप में राहुल विराट के नक्शेकदम पर चल सकता है। वह भविष्य का बेहतरीन बल्लेबाज है।’

पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘जब मैं उससे मिला था तो मैंने उससे कहा कि जब तुम्हें टीम में मौका नहीं मिले तो अपने गुस्से को प्रैक्टिस में निकालो। अपना फोकस मत खोना और मुझे यकीन है कि तुम भविष्य में बड़े खिलाड़ी बनोगे।’ साउथैंप्टन के पहले मैच में राहुल ने 26 रन बनाए थे।

राहुल ने पहले मैच में सेंचुरी बनाने वाले रोहित शर्मा के साथ मिलकर 85 रनों की साझेदारी निभाई थी। इससे भारत को जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली। शोएब इससे पहले भारतीय कैप्टन विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं। शोएब ने पिछले साल कोहली को नई रन मशीन बताया था। अख्तर ने भविष्यवाणी की थी कि जिस तरह से कोहली रनों का अंबार लगा रहे हैं वह अपने करियर में 120 शतक लगाएंगे।