विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के ‘बलिदान बैज’ ग्लव्स विवाद थमा नहीं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पाक टीम वर्ल्ड कप में 16 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के आउट होने पर ‘अलग तरह’ से सेलिब्रेट करने की योजना बना रही थी। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम के इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भारत-पाक विश्व कप मैच के दौरान क्रिकेटरों को केवल खेल पर ध्यान देने की सलाह देने के लिए कहा। पाक पीएम इमरान खान ने टीम के कप्तान सरफराज अहमद को यह कहते हुए रोक लिया कि टीम के खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दें और खेल में राजनीति को शामिल न करें।

पाकिस्तान के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री खान ने खिलाड़ियों को स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें खेल का आनंद लेना चाहिए और राजनीतिक कूटनीति और आक्रामक रवैयै को अपने प्रदर्शन से दूर रखना चाहिए। उनका स्पष्ट कहना है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए, इसलिए ऐसा कुछ नहीं होगा जैसा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में किया था।’

बता दें बीत मार्च माह में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में इंडियन आर्मी की कैप पहन मैदान पर उतरे थे। उन्होंने ऐसा 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया।

वहीं पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने भी पाक टीम के भारत के खिलाफ ‘अलग तरह’ से सेलिब्रेट करने पर लगी रोक की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट किया ‘पीसीबी ने सरफराज अहमद के आवेदन को ठुकरा दिया है। उन्होंने कोहली की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ ‘अलग तरह’ से सेलिब्रेशन करने के लिए आग्रह किया था। पीसीबी चेयरमैन अहसान मनी ने कप्तान से कहा कि हम इसपर ध्यान नहीं देंगे कि दूसरी टीम ने क्या किया। अगर आप शतक लगने पर सेलिब्रेट करना है चाहते हैं तो 2016 में लॉर्ड्स में मिस्बाह-उल-हक ने पुश-अप्स लगाकर सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया था।’