भारत पर अतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान संग भारत की तल्खियां और बढ़ गई हैं। इन तल्खियों की आंच पहले ही क्रिकेट के संबंधों पर लगाम लगा चुकी है अब यह आंच क्रिकेट विश्व कप तक पहुंचती नजर आ रही है। खबर है कि क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के साथ खेलने पर संशय है। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर है टूर्नामेंट के की तारीख के करीब आने के साथ ही भारतीय सरकार भी तय करेगी कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगा या नहीं।
सूत्रों की मानें तो तस्वीर कुछ दिनों में साफ हो जाएगी।इसमें आईसीसी को कुछ नहीं करना है। अगर सरकार को लगता है कि भारत को नहीं खेलना चाहिए तो भारत जाहिर तौर पर नहीं खेलेगा। बता दें कि हाल ही में पुलवामा में हुए हमले में भारत ने कम से कम अपने 40 जवान खो दिए। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध एक बार फिर से और गर्त में चले गए हैं।
वहीं एक और सीनियर अधिकारी का कहना है कि अगर भारत का मुकाबला सेमीफाइनल या फाइनल में होता है तो भारत के नहीं खेलने पर पाकिस्तान को फायदा मिलेगा और वह बिना खेले ही जीत जाएगा।हालांकि इस संबंध में बीसीसीआई ने आईसीसी से कोई बात नहीं की है। हम काल्पनिक हालात की बात कर रहे हैं।16 जून को होने वाले ग्रुप स्टेज के मैच को लेकर भी खबरें है कि भारत यह शेड्यूल फॉलो करने से मना करने वाला है।भारत अगर ऐसा करता है तो उसे अंक तालिका में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन का कहना है कि पुरुष विश्व कप को लेकर फिलहाल भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश के बोर्ड की तरफ से आईसीसी के पास ऐसा कोई बयान नहीं आया है।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही फिलहाल मैच होने हैं।
बता दें कि 14 फरवरी को पुलामा में हुए हमले के बाद से भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के साथ संबंधों में और सख्ती करते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं।भारत ने पाकिस्तान से सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा छीन लिया ।इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का आयात शुल्क बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया है।