Cricket in Olympics 2028: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के लिए मेंस और वुमेंस क्रिकेट दोनों के लिए 6 टीमों की टी20 इवेंट की सिफारिश की है। ऐसी खबरें थीं कि क्रिकेट 2028 में लॉस एंजलिस ओलंपिक में जगह बनाने में विफल रहा है। इस बीच ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जानकारी दी है कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लॉस एंजलिस 28 के आयोजक मार्च तक नए स्पोर्ट्स को शामिल करने पर फैसला लेंगे। इसके बाद अक्टूबर के आसपास अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) अंतिम निर्णय लेगा। यह बैठक मुंबई में होगी।

बता दें कि क्रिकेट 128 साल यानी 1900 के बाद से ओलंपिक का हिस्सा नहीं है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बेटे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) में कद बढ़ा है। जय शाह को आईसीसी के ओलंपिक कार्य समूह में शामिल किया गया है, जिसका नेतृत्व आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले कर रहे हैं। इसमें इंदिरा नूई (स्वतंत्र निदेशक) और पराग मराठे (यूएसए के पूर्व क्रिकेट अध्यक्ष) भी शामिल हैं।

जय शाह को समूह में शामिल करने के फैसले को रणनीतिक कदम

जय शाह (Jay Shah) को आईसीसी के ओलंपिक कार्य समूह में शामिल करने के फैसले को रणनीतिक कदम बताया गया है। जय शाह (Jay Shah) ,आईसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के अध्यक्ष भी हैं। आईओसी (IOC) निकट भविष्य में ओलंपिक की मेजबानी करने की देश की महत्वाकांक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत को एक प्रमुख बाजार के रूप में देख रहा है।

छह टीमों का इवेंट का प्रपोजल क्यों दिया गया

अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का प्रपोजल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) मान जाता है तो छह टीमें खेलों में हिस्सा लेंगी वह कट अफ डेट के तक टी20 रैकिंग में शीर्ष 6 में रहने वाली टीमें होंगी। टूर्नामेंट के स्ट्रक्चर को आईसीसी ने तय नहीं किया है। इसे लेकर आयोजकों से चर्चा जारी है। छह टीमों का इवेंट कराने का प्रपोजल देने के पीछे सबसे बड़ा कारण लागत कम करना है।