कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024)में रविवार (15 सितंबर) को राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी बारबडोस रॉयल्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स का विजय रथ रोक दिया और पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। लगातार तीन जीत के बाद गयाना अमेजन वॉरियर्स की यह पहली हार है। टीम के नियमित कप्तान इमरान ताहिर यह मैच नहीं खेले। बारबडोस रॉयल्स की जीत के हीरो साउथ अफ्रीकी दिग्गज क्विंटन डिकॉक रहे। उन्होंने तूफानी शतक जड़ा।
बारबडोस रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन बनाए। डिकॉक ने 68 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 115 रन बनाए। इसके अलावा जेसन होल्डर ने 10 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए। कदीम एलीने ने 9 गेंद पर 22 रन बनाए। एलिक अथनाजे ने 16 रन बनाए। गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए रेमन रीफर ने 3 विकेट लिए, लेकिन 50 रन लुटा दिए। ड्वेन प्रीटोरियस ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए।
गयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी
गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 206 रन के टारगेट के जवाब में 5 विकेट पर 173 रन ही बना पाई। कार्यवाहक कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, लेकिन इसेके लिए 34 गेंद खेल गए। शिरमोन हेटमायर ने 10 गेंद पर 28 रन ठोके। मोईन अली ने 19 गेंद पर 33 रन ठोके। कीमो पॉल ने 18 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। रेमन रीफर ने 16 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। टिम रॉबिनसन ने भी 19 गेंद पर 19 रन बनाए।
सीपीएल 2024 पॉइंट टेबल
बारबडोस रॉयल्स के केशव महाराज ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। जेसन होल्डर ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ रॉयल्स 5 मैच में 4 जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गए। गयाना अमेजन वॉरियर्स 4 में से 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 4 मैच में 6 अंक के साथ तीसरे और सेंट लूसिया किंग्स 5 मैच में 6 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स 7 मैच में 4 अंक के साथ 5वें और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 7 मैच में 1 जीत के साथ छठे नंबर पर है।