कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024)के 10वें मैच में रविवार (7 सितंबर)को गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। 45 साल के स्पिनर इमरान ताहिर और गुणाकेश मोती के आगे पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया किंग्स की टीम 14.3 ओवर में 100 रन पर आउट हो गई। सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस समेत 6 बल्लेबाज दाहई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इमरान ताहिर की कप्तानी में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का हैट्रिक लगाकर अंक तालिका में शीर्ष पर है।

सेंट लूसिया की टीम 3 में 2 मैच जीती है। वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। गयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला सही साबित हुआ। लूसिया किंग्स की टीम ने 7 ओवर के अंदर 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। फाफ डुप्लेसिस 6, एकीम ऑगस्टे 10, जॉनसन चार्ल्स 19 और भानुका राजपक्षे 7 रन बनाकर आउट हुए। रस्टन चेज 2, टिम सीफर्ट 12, डेविड वीसे बगैर खाता खोले आउट हुए।

मैथ्यू फोर्ड ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए

मैथ्यू फोर्ड ने सबसे ज्यादा 21 गेंद पर 31 रन बनाए। वह 13वें ओवर में जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 7 विकेट पर 94 रन था। इसके बाद टीम ने 14 गेंद के अंदर 3 और विकेट गंवा दिए। अल्जारी जोसेफ 3 और नूर अहमद 1 रन बनाकर आउट हुए। गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए गुणाकेस मोती ने 16 रन देकर 3 और इमरान ताहिर ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा कीमो पॉल ने 2 और ड्वेन प्रीटोरियस ने 1 विकेट लिया।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19 गेंद पर 47 ठोके

गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 101 रन के लक्ष्य को 10 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19 गेंद पर 47 और टिम रॉबिनसन 20 गेंद पर 33 रन ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 62 रन की साझेदारी की। इसके अलावा साई होप ने 11 रन बनाए। आजम खान बगैर खाता खोले आउट हुए। शिरमोन हेटमायर नाबाद 8 और कीमो पॉल ने नाबाद 1 रन बनाए। सेंट लूसिया के लिए नूर अहमद ने 3 और अलजारी जोसेफ ने 1 विकेट लिया।