कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इस वायरस के कारण दुनिया भर में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के कारण भारत में अब तक 11 लोग जान गंवा चुके हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2020 को देश में लॉकडाउन करने का ऐलान किया था।

सेलेब्रिटीज भी सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह कर रहे हैं। इसमें क्रिकेटर भी शामिल हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या भी मुंबई स्थित अपने घर पर पूरे परिवार के साथ क्वेरंटाइन कर रहे हैं। उन्होंने क्वेरंटाइन के दौरान के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।

इन वीडियो में उनके साथ उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक भी दिख रही हैं। नताशा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिट रहती हैं। इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। उन्होंने बुधवार रात भी एक तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में वे मंगेतर हार्दिक पंड्या के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। कहना गलत नहीं होगा कि लॉकडाउन और क्वेरंटाइन के कारण नताशा को हार्दिक के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का मौका मिल रहा है।

इस तस्वीर के कैप्शन में नताशा ने लिखा, #stayhomestaysafe #quarantine मतलब घर पर रहिए सुरक्षित रहिए क्वेरंटाइन। इस तस्वीर को उन्होंने हार्दिक पंड्या को टैग भी किया है। नताशा-हार्दिक की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है। हार्दिक पंड्या ने जवाब में दिल वाली इमोजी पोस्ट किया है। हालांकि, कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। dhawal_patadia_ ने लिखा, ‘भाई अभी तो शादी भी नहीं हुई, शादी के बाद क्या हाल होगा??’ rachittaggarwal ने लिखा, भाई पैसों के लिए आई है। m__ashirbad__17 ने लिखा, ‘भाई आपका क्या क्वेरंटाइन, आप तो अभी भी वैलेंटाइन मना रहे होगे।’

नताशा की इस पोस्ट पर हार्दिक पंड्या के टीम साथी और दोस्त केएल राहुल ने कमेंट में काले दिल वाली इमोजी पोस्ट की है। काले दिल वाली इमोजी का मतलब होता है कि घर पर बैठकर प्यार का इजहार करना। केएल राहुल को भी कुछ फैंस ने ट्रोल करने की कोशिश की। ___mr.indoriya___ ने लिखा, ‘फिर से जाना है क्या कॉफी विद करन में?’ कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की। deepanshu2k4 ने लिखा, ‘ईस्ट या वेस्ट केएल राहुल सर द बेस्ट कीपर, क्लासिक बैट्समैन, वर्ल्ड नंबर वन क्लासिक बैट्समैन, वर्ल्ड नंबर विराट कोहली सर।’

hardik pandya natasa stankovic
हार्दिक पंड्या ने इस साल 1 जनवरी को नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी।
hardik pandya natasa stankovic
हार्दिक पंड्या ने नताशा संग सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान। 01.01.2020 #engaged’. कपल ने सगाई सेरेमनी दुबई में क्रूज पर की थी।
hardik pandya natasa stankovic
हार्दिक और नताशा के अफेयर में होने की खबरें काफी पहले से चल रही थीं। सगाई की तस्वीरों ने उनके रिलेशन पर मुहर लगाई।
hardik pandya natasa stankovic
हार्दिक और नताशा दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। तस्वीरों में दोनों की बीच केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
hardik pandya natasa stankovic
नताशा जानी मानी मॉडल हैं। वे बॉलीवुड में भी काफी काम कर चुकी हैं।


बता दें कि नताशा जानी मानी मॉडल हैं। वे बॉलीवुड में भी काफी काम कर चुकी हैं। नताशा को डांस करना बहुत पसंद हैं। वे डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन 9 में भी सेलेब कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस में भी किया है। इसके अलावा 2013 में आई दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में वे आइटम नंबर ‘हमरी अटरिया में’ भी कर चुकी हैं।