भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर घर में कोविड-19 का पॉजिटिव मामला मिलने पर आइसोलेट हो गए हैं। गंभीर ने भी कोविड-19 की जांच कराई है। वे फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सांसद है। दो वर्ल्ड कप फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए गंभीर को क्रिकेट फैंस याद करते हैं।

गंभीर ने ट्वीट कर इस बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘घर में कोरोना वायरस केस होने की वजह से मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं। सभी से अपील है कि कोविड-19 गाइडलाइंस को फॉलो करें और इसे हल्के में ना लें। सुरक्षित रहें।’’ दिल्ली में त्योहारों के सीजन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 6,715 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि त्योहारों के दौरान और बढ़ते प्रदूषण के बीच संक्रमित होने की दर 12.84 प्रतिशत है।

दिल्ली में यह लगातार तीसरा दिन है कि जब कोरोना के मामले 6 हजार से ज्यादा सामने आए हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों की संख्या 4.16 लाख से अधिक हो गई है। इस महामारी से 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 6,769 पहुंच गई है। 39 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला था। उन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट और 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला टी20 खेला था।

गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75 रन बनाए थे। भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया था। गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 22 अर्धशतक निकले थे। 147 वनडे में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए। इसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में 37 मुकाबलों में 27.41 की औसत से 932 रन बनाए। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट खेला था।