Coronavirus updates: कोरोनावायरस के डर से कई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड जाने से मना कर दिया है। वहां अगले सप्ताह से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप शुरू होने वाला है। नाम वापस लेने वालों में एचएस प्रणॉय और वर्ल्ड नंबर-10 मेन्स जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी भी हैं। यह इस सीजन का पहला वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट है। प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप टोक्यो ओलिंपिक में क्वालिफाइ करने का एक रास्ता भी है। यह टूर्नामेंट 11 मार्च से शुरू होगा।
बैडमिंटन एसोसिएसन ऑफ इंडिया (बीएआई) के सेक्रेटरी अजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में से नाम वापस लेने के बारे में लिखित रूप में जानकारी दी है। इनमें टॉप मेन्स जोड़ी चिराग और सात्विक के अलावा मनु अत्री, बी सुमीत रेड्डी, एचएस प्रणॉय, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा शामिल हैं। वहीं, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं।’’
कोरोनावायरस के कारण अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है। दुनिया भर में 91 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। चिराग ने कहा कि खिलाड़ी दुबई होकर यात्रा करने के बारे में चिंतित थे। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई कोरोनोरावायरस के प्रकोप के बारे में चिंतित है। यूनाईटेड किंगडम में संक्रमितों की संख्या 90 को छू गई है, इसलिए यह चिंता का विषय है। हमें दुबई होते हुए यात्रा करनी थी. वह सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। फिलहाल वह असुरक्षित है।’’
चिराग और सात्विक की जोड़ी पिछले साल भी टूर्नामेंट में नहीं खेली थी। तब उन्होंने कंधे में चोट के कारण नाम वापस लिया था। समीर, प्रणॉय, मनु और सुमित सभी पहले ही राउंड में हार गए थे। वहीं, सौरभ वर्मा क्वालिफाई भी नहीं कर सके थे। कोरोनावायरस के कारण कई देशों के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट पर असर पड़ा है। इटली ने स्टेडियम में फैस के जाने पर रोक लगा दी है, तो भारत में होने वाले IPL 2020 को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं।