कोरोनावायस का खेल पर भी काफी असर पड़ा है। इस संक्रमण के चलते तमाम बड़े टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं। कइयों की तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं। महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 15 अप्रैल तक टाल दिया है। हालांकि, अब स्थिति और गंभीर हो गई है। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल को रद्द करने का दवाब बढ़ गया है।
भारत में अब तक इस वायरस की चपेट में करीब 600 लोग आ गए हैं। 11 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में आईपीएल का 15 अप्रैल से शुरू होना मुश्किल लग रहा है। इस बीच, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का भी आईपीएल को लेकर बयान आया है। उन्होंने कहना है कि यह टूर्नामेंट अप्रैल के बाद भी नहीं होगा।
वीरू ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है। ऐसे में आईपीएल अप्रैल के बाद नहीं होगा। यह टूर्नामेंट सितंबर तक टाल दिया जाएगा। यह भी हो सकता है कि इस साल यह रद्द भी हो जाए। यह बात वीरू ने रेड एफएम के आरजे रौनक से Live Chat के दौरान कही। वीरू ने लोगों को यह भी बताया कि वे अपने घर में कैसे 21 दिन तक रह सकते हैं।
सहवाग ने कहा कि आप घर में तमाम एक्टिविटीज कर परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उनके पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ नहीं है।
गांगुली ने कहा, ‘मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। हम उसी स्थान पर हैं जहां इसे निलंबित करने का फैसला लेते समय थे। पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है। ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है, क्योंकि इस वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।’ किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने भी मैच को लेकर अपनी राय रखी है।
वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई को वास्तव में आईपीएल को अब टालने पर विचार करना चाहिए। एक प्रमुख खेल आयोजन के तौर पर हमें बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर मई तक स्थिति में सुधार होता है। हालांकि, यदि ऐसा होता भी है तो हमारे पास कितना समय रहेगा। क्या तब विदेशी खिलाड़ियों को देश में प्रवेश करने की मंजूरी मिलेगी?’
इससे पहले मंगलवार (24 मार्च) को बीसीसीआई ने पदाधिकारियों और टीम मालिकों के सम्मेलन को टाल दिया था। देश और दुनिया में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी है। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था। इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘इस स्थिति में अगर ओलंपिक को एक साल के लिए टाला जा सकता है, तो आईपीएल उस लिहाज से बहुत छोटा टूर्नामेंट है। इसका आयोजित मुश्किल लग रहा है। हमें सोचना चाहिए कि अभी सरकार विदेशी वीजा की मंजूरी के बारे में विचार भी नहीं कर रही।’