गत चैंपियन जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने राष्ट्रमंडल खेलों में यहां स्क्वाश के युगल मुकाबले में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से जीत से किया। दिन के पहले मुकाबले में फाजिया जफर और मदिना जफर की पाकिस्तानी जोड़ी से पिछड़ने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की। तीसरी वरीयता प्राप्त पल्लीकल और चिनप्पा की जोड़ी ने पूल सी के इस मैच को 10-11, 11-0, 11-1 से जीता।

पल्लीकल और चिनप्पा दोनों एकल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। मिश्रित युगल में भी पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने ग्रुप ई में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। दोनों ने पहले मुकाबले में गयाना के मैरी फुंग-ए-फैट और जैसन-रे खलील की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 11-3, 11-3 से शिकस्त दी। इसके बाद पांचवी वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी ने मदिना जफर और तैय्यब असलम की पाकिस्तानी जोड़ी को 11-2, 11-3 से हराया। पाकिस्तानी जोड़ी पर मिली इस जीत के बाद घोषाल ने कहा, ‘विश्व राजनीतिक स्थिति को देखते हुए लोग ज्यादा रोमांचित हो जाते हैं लेकिन टीम के लिए यह समझना जरूरी है कि हमें विरोधी टीम के खिलाफ क्या करना है।’इस बीच मिश्रित युगल के ग्रुप एच में आठवीं वरीय चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू की जोड़ी ने केमैन आइलैंड्स की कैरोलीन लाइंग और जैकब केल्ली की जोड़ी को 11-3, 11-6 से हराया।