कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल पाकिस्तान सुपर लीग () 2023 में बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स के हेड कोच होंगे। यह पढ़कर आप भी चौंके होंगे। शायद गेल का इस तरह का ट्वीट करने के पीछे इरादा भी यही रहा होगा। जी हां, गेल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अगले सीजन से वह कराची किंग्स के हेड कोच होंगे। खास यह है कि यह फैसला उन्होंने खुद लिया है।
क्रिस गेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हाय पीएसएल लीग, मैं अगले सीजन से कराची किंग्स टीम का हेड कोच रहूंगा। अब इस मामले में कोई बहस नहीं होगी।’ इसके बाद उन्होंने विंकिंग और स्माइलिंग फेस वाली इमोजी पोस्ट की। गेल ने अपनी पोस्ट को पीएसएल और कराची किंग्स को टैग किया और हैशटैग के साथ यूनिवर्सल बॉस लिखा।
गेल के इस ट्वीट को आप मजाक भी समझ सकते हैं और बाबर आजम की टीम पर तंज भी। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में कराची किंग्स पॉइंट्स टेबल में निचली पायदान पर है। उसने 19 फरवरी 2022 तक 9 मैच खेले थे, जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है। बाकी सभी मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, टीम के कप्तान बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष-5 में शामिल हैं। उन्होंने 9 मैच में 38.38 के औसत और 120.39 के स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं। हालांकि, यदि स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह 47वें नंबर पर हैं।
गेल इंडियन प्रीमयिर लीग (आईपीएल) 2022 का हिस्सा नहीं होंगे। वह आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, वह इस सीजन बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेले। वहां उनकी टीम फॉर्च्यून बारीशल को खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 18 फरवरी 2022 को खेले गए फाइनल मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने फॉर्च्यून बारीशल को एक रन से हराकर खिताब जीता था। गेल ने फाइनल मुकाबले में 31 गेंद में 33 रन की पारी खेली थी।