टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराकर 4 मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। हालांकि, मैच के दौरान जहां भारतीय फैंस टीम इंडिया की जीत को लेकर उत्सुक थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की एक न्यूज एंकर क्लॉय अमांडा बेली शुभमन गिल की डेब्यू फिफ्टी के लिए दुआ कर रही थी। उसने इसके लिए अजिंक्य रहाणे से भी स्पेशल रिक्वेस्ट की।
क्लॉय अमांडा बेली कुछ दिन पहले तब सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने विराट कोहली से अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को ऑस्ट्रेलिया बुलाने और वहीं अपने पहले बच्चे का जन्म कराने की मांग की थी। अमांडा का मानना था कि ऑस्ट्रेलिया में पैदा होने से विराट कोहली का बच्चा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता मिल जाएगा। उनको यह भी विश्वास था कि विराट का बच्चा ऑस्ट्रेलिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाज बनेगा। 29 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला।
लंच के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। लक्ष्य बड़ा नहीं था, लेकिन भारत के खाते में 19 रन ही जुड़े थे कि उसने दो कीमती विकेट (मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा) के विकेट गंवा दिए। हालांकि, ओपनर शुभमन गिल तेज बल्लेबाजी कर रहे थे। पुजारा के आउट होने पर अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए। उन्होंने भी जिम्मेदारी भरे शॉट खेले। भारत को जब जीत के लिए 37 रन बनाने रह गए तब क्लॉय अमांडा बेली ने एक ट्वीट किया।
ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जिंक्स भाई गिल को बचे हुए 37 रनों में से 30 रन बना लेने दें, ताकि वह अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगा पाएं।’ बता दें कि अजिंक्य रहाणे को उनके साथी जिंक्स भी पुकारते हैं। हालांकि, जब अमांडा को एक इंडियन फैन ने बताया कि रहाणे खुद को जिंक्स कहलाना पसंद नहीं करते हैं तब क्लॉय ने माफी भी मांग ली।
Jinx bhai just let Gill get 30 of the remaining 37 runs so he can get a half century in his debut Test match #AUSvIND
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) December 29, 2020
Oops. No disrespect. I didn’t know.
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) December 29, 2020
क्लॉय अमांडा विराट कोहली के साथ-साथ इंडिया टीम की भी बड़ी फैन हैं। उनको भारत बहुत पसंद है। वह भारत आकर छोले भटूरे खाना चाहती हैं। अमांडा अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं। उनके 6 पैक एब्स भी हैं। अमांडा के पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली हैं। उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर है। अमांडा फिट रहने के लिए योग भी करती हैं। साथ ही जिम में पसीना बहाती हैं। उन्हें डॉग से बहुत प्यार है।