आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने खुद ही बीसीसीआई और भारतीय सेलेक्टर्स से आग्रह कर दिया कि अगर उनकी जरूरत टीम को है तो वो इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं।
पुजारा ने कहा- खेलने के लिए तैयार हूं
37 साल के पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला था और उसके बाद से टेस्ट टीम से बाहर हैं। पुजारा ने रेवस्पोर्ट्ज पर बात करते हुए कहा कि अगर टीम को जरूरत होगी और मुझे मौका मिलेगा तो मैं अपनी तरफ से तैयार हूं। मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। भारतीय टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन भारत ने पिछले 20 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है इसलिए मौका मिलने पर मैं अपनी तरफ से बेस्ट देना चाहूंगा। अगर मौका मिलता है तो मैं इसका फायदा उठाने की कोशिश करूंगा।
भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 7195 रन बनाने वाले पुजारा ने कहा कि अब टीम का हिस्सा नहीं होना उनके लिए निराश करने वाला है, लेकिन क्रिकेट के प्रति प्यार के कारण वो खुद को प्रेरित रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई उस लेवल पर सफल रहा हो और 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हों और फिर भी टीम का हिस्सा ना हो तो आप उस कड़ी मेहनत को जारी रखते हैं जो सफलता पाने का कारण रही है। उन्होंने कहा कि मुझे इस खेल से प्यार है और मुझे जो भी मौका मिलता है चाहे वो घरेलू हो या फिर काउंटी क्रिकेट उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं।
पुजारा ने कहा कि जब आप असफल होते हैं तो एक टीम के रूप में आप फेल होते हैं ना कि किसी एक खिलाड़ी के कारण, इसलिए टीम का हिस्सा नहीं बना पाना मेरे लिए निश्चित रूप से निराशाजनक है। हालांकि मैं इसे पॉजिटिव रूप में लेता हूं और उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करता हूं जो मेरे नियंत्रण में है। मैंने जो भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करता हूं उसे याद करते प्रेरित होता हूं। पुजारा ने कहा मैं हमेशा टीम की जीत के लिए खेलने की कोशिश करता हूं, चाहे वह सौराष्ट्र हो या ससेक्स। भारतीय टीम में वापसी होती है तो अच्छा करने की कोशिश होगी।