वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की हार के बाद स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर गाज गिरी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया ने खराब प्रदर्शन किया हो और चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया है। साल 2022 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया सीरीज हारी थी तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

चेतेश्वर पुजारा ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में खूब रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी हो गई। पुजारा ने अभी भी हार नहीं मानी है और काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं। 35 साल के इस खिलाड़ी ने अभी हार नहीं मानी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह जब भी रन बनाते हैं टीम इंडिया जीतती है। वह 70 या 80 से ज्यादा करन बनाते हैं टीम इंडिया 80 फीसदी मैच जीतती है।

मैं रन बनाता हूं तो टीम इंडिया जीतती है

चेतेश्वर पुजारा ने द फाइनल वर्ड पॉडकास्ट को टीम इंडिया में वापसी के लिए उम्मीद को लेकर बताया, “मैं अपने आप से कहता रहता हूं कि मैं जानता हूं कि मैं वहां के लिए हूं। मैं जानता हूं कि मैंने भारतीय क्रिकेट में जिस तरह का योगदान दिया है, मुझे अभी भी बहुत योगदान देना है। कुछ समय पहले मुझे एक दिलचस्प आंकड़े के बारे में बताया गया था कि जब भी मैंने 70 या 80 से अधिक रन बनाए हैं, तो लगभग 80% बार भारत जीता है… या हम हारे नहीं हैं। इसलिए मुझे पता है कि अगर मैं भारतीय टीम के लिए रन बनाता हूं, तो ज्यादातर बार हम जीतते हैं।”

चेतेश्वर पुजारा का शानदार रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने जब भी 70 या इससे अधिक रन बनाए हैं तो भारत ने 34 टेस्ट मैचों में से 23 जीते हैं और केवल छह हारे हैं। जब विराट कोहली ने 70 या इससे अधिक रन बनाए हैं तो भारत ने 18 टेस्ट जीते हैं और 10 टेस्ट हारे हैं। यही कारण है कि पुजारा को अभी भी उम्मीद है कि वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। पुजारा टेस्ट में भारत के आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।