Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 37 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। पुजारा पिछले 26 महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर थे और आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला था।
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए थे साथ ही उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले। 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले पुजारा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का समापन होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी पुजारा को शुभकामनाएं भेजी।
गंभीर ने पुजारा को दी शुभकामनाएं
गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा कि जब तूफान आया तो वह डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं, तब उन्होंने संघर्ष किया। बधाई पुज्जी। गंभीर और पुजारा ने एक साथ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। जुलाई 2024 में जब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था तब पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की लेकिन राष्ट्रीय टीम में वापसी की दौड़ में वो नहीं थे। उन्हें 2024/25 दलीप ट्रॉफी के लिए भी नज़रअंदाज़ कर दिया गया था। पुजारा को इस साल ईस्ट जोन की टीम में दलीप ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया था। पुजारा ने वीरेंद्र सहवाग की जगह 2013 में भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वे बेंच पर ही रहे। पुजारा ने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और फिर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने वापसी की। पुजारा ने 5 वनडे मैचों में 51 रन बनाए और वे 2 बार शून्य पर आउट हुए।