WTC Final 2023 के बाद टीम इंडिया से बाहर किए गए चेतेश्वर पुजारा ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। दरअसल, पुजारा ने इंग्लैंड में चल रहे घरेलू वनडे कप टूर्नामेंट में ससेक्स के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। उनके शतक की बदौलत ने ससेक्स ने सोमरसेट को 4 विकेट से हरा दिया। लगातार तीन मैच हारने के बाद ससेक्स की यह पहली जीत थी। ग्रुप बी में ससेक्स आखिरी पायदान पर है।

पुजारा ने अपनी पारी में लगाए 11 चौके

द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में सोमरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए थे। सोमरसेट की तरफ से स्कॉटलैंड के एंड्रयू उम्मीद (119) और कर्टिस कैमफर (101) ने शतक लगाए। जवाब में 319 रन के लक्ष्य का पीछा करते ससेक्स ने 48.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। ससेक्स की तरफ से पुजारा ने 113 गेंद में 117 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई। पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए।

पुजारा की लिस्ट ए में 16वीं सेंचुरी

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस पारी के जरिए टीम इंडिया में वापसी के संकेत दिए हैं। अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत चेतेश्वर पुजारा ने लिस्ट ए में 5500 रन पूरे कर लिए हैं। उनके लिस्ट ए करियर में यह उनकी 16वीं सेंचुरी थी। पुजारा ने अभी तक लिस्ट ए के 121 मैचों में 58.48 की शानदार औसत से 5556 रन बना लिए हैं। इस फॉर्मेट में पुजारा 33 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा पुजारा का लिस्ट ए में औसत दूसरा सबसे अधिक औसत है।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे पुजारा

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से बाहर किए गए हैं। WTC Final में पुजारा फ्लॉप रहे थे। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 21 रन बनाए थे। इतना ही नहीं पिछले 10 टेस्ट मैच में पुजारा के बल्ले से सिर्फ एक अर्द्धशतक आया था। इस फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में चुना था।