चेतेश्वर पुजारा ने रविवार (24 अगस्त) को अपने शानदार करियर का अंत कर दिया। 2 दशक के करियर में पुजारा को प्रसिद्धि टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ खिलाड़ी के तौर पर मिली। पुजारा के नाम भारत के लिए टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड है। वह एक पारी में 500 से ज्यादा गेंद खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा नंबर 3 पर राहुल द्रविड के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। यही कारण है कि पुजारा को भी ‘दीवार’ कहा जाने लगा।
द्रविड़ की कमी की भरपाई करने से पुजारा को नुकसान भी हुआ। पुजारा को भारत के लिए वनडे में कुछ ही मैच खेल पाए, जबकि टी20 इंटरनेशनल में तो उन्हें मौका ही नहीं मिला। हालांकि, सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज का सफेद गेंद के क्रिकेट में भी रिकॉर्ड शानदार है। पुजारा के नाम सौराष्ट्र के लिए टी20 में पहला शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उनका 50 ओवरों के क्रिकेट यानी लिस्ट ए क्रिकेट में औसत विराट कोहली से ज्यादा है।
चेतेश्वर पुजारा के पांच अनजान रिकॉर्ड पर एक नजर
टी20 शतक लगाने वाले सौराष्ट्र के पहले बल्लेबाज
अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लगभग एक दशक बाद ही पुजारा सौराष्ट्र के लिए टी20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। राजकोट के इस बल्लेबाज ने इंदौर में रेलवे के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 61 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। उसके बाद से सौराष्ट्र के लिए केवल दो बल्लेबाजों ने टी20 शतक लगाए हैं। यह उनके 71 मैचों के टी20 करियर का एकमात्र शतक रहा, जिसमें उन्होंने 1556 रन बनाए।
टी20 शतक लगाने वाले सौराष्ट्र के पहले बल्लेबाज
अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लगभग एक दशक बाद ही पुजारा सौराष्ट्र के लिए टी20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। राजकोट के इस बल्लेबाज ने इंदौर में रेलवे के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 61 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। उसके बाद से सौराष्ट्र के लिए केवल दो बल्लेबाजों ने टी20 शतक लगाए हैं। यह उनके 71 मैचों के टी20 करियर का एकमात्र शतक रहा, जिसमें उन्होंने 1556 रन बनाए।
50 ओवरों के क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत वाले भारतीय बल्लेबाज
चेतेश्वर पुजारा का 50 ओवरों के क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। पुजारा ने 57.01 के औसत से लिस्ट ए क्रिकेट में 5759 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में कम से कम 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल बेवन हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। उनका औसत 56.81 है। हालांकि, विराट ने पुजारा से तिगुना ज्यादा मैच खेले हैं।
ए टीम के लिए तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
चेतेश्वर पुजारा एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी देश की ए टीम के लिए तिहरा शतक लगाया है। पुजारा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में हुबली में तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3 तिहरा शतक जड़े हैं।
टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा उन दुर्लभ खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की है। 2017 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा हुआ था। बारिश से प्रभावित टेस्ट मैच के पहले दिन पुजारा बल्लेबाजी के लिए उतरे। दूसरे दिन 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। तीसरे दिन 52 रन बनाकर आउट हुए। चौथे दिन उनकी दूसरी पारी और वह 2 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी दिन वह 22 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में पुजारा 13 खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो
फर्स्ट क्लास डेब्यू के कुछ ही समय बाद पुजारा को 2006 में भारत के लिए 50 ओवरों के अंडर-19 विश्व कप में खेलने को मिला। पुजारा ने बल्लेबाजी में अपना दबदबा बनाया। श्रीलंका में आयोजित इस टूर्नामेंट में 349 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, लेकिन उनके साथी रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा क्रमशः 2007 और 2008 में डेब्यू करके भारतीय क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़े और बाद में सीमित ओवरों के प्रारूप में बड़े नाम बन गए।