Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और आईसीसी के इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। आईसीसी के इस इवेंट के शुरू होने से पहले विजडन ने अपनी ऑल-टाइम चैंपियंस ट्रॉफी प्लेइंग इलेवन का चयन किया। कमाल की बात ये रही कि विजडन ने इस टीम का कप्तान भारत के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बनाया।
विराट कोहली बने कप्तान
विजडन ने अपनी ऑल-टाइम चैंपियंस ट्रॉफी प्लेइंग इलेवन में भारत के 3 खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें विराट कोहली के अलावा पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को भी शामिल किया गया है। इसके साथ भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस टीम में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों फिलो वालेस और क्रिस गेल को भी जगह दी गई है जबकि साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस भी इस प्लेइंग इलेवन में मौजूद हैं।
शेन वॉटसन को भी टीम में मिली जगह
इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी जगह बनाने में सफल रहे हैं तो वहीं पूर्व कंगारू गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भी विजडन की इस टीम का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल मिल्स को भी इस टीम में शामिल किया गया है तो वहीं श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम में शामिल किए गए हैं। इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर को शामिल किया गया है।
विजडन की ऑल-टाइम चैंपियंस ट्रॉफी प्लेइंग इलेवन
फिलो वालेस (वेस्ट इंडीज), शिखर धवन (भारत), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), विराट कोहली (कप्तान, भारत), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), एंडी फ्लावर (विकेटकीपर, जिम्बाब्वे), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), रविंद्र जडेजा (भारत), काइल मिल्स (न्यूजीलैंड), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।