Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने साफ कर दिया कि केएल राहुल नंबर 6 पर बैटिंग करेंगे या उनके क्रम में किसी तरह का कोई बदलाव किया जाएगा। भारत को 9 मार्च यानी रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलना है। भारत अपनी तीसरी खिताबी जीत के बेहद करीब है और भारत की जीत के लिए टीम के हर खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने रखेगा।

नंबर 6 पर मिला राहुल जैसा भरोसेमंद बैटर

फाइनल मुकाबले से पहले बैटिंग कोच सीतांशु कोटक का मानना ​​है कि टीम को केएल राहुल के रूप में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली नंबर 6 बल्लेबाज मिल गया है। उन्होंने केएल राहुल की तारीफ करते हुए उन्हें टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया। इस टूर्नामेंट में केएल राहुल टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और लगभग हर मैच में नंबर 6 पर बैटिंग कर रहे हैं। फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ उनकी भूमिका टीम के लिए अहम हो सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीजी के बाद से राहुल को अपने नंबर 5 पोजीशन से नंबर 6 पर भेज दिया गया, लेकिन उन्होंने वो जिम्मेदारी भी संभाल ली। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कोटक ने राहुल की टीम की जरूरतों के आधार पर अपनी खेल शैली को बदलने की सराहना की। कोटक ने कहा कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो पारी की शुरुआत कर सकता है, 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है और 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। वह खुद को अच्छी तरह से ढाल लेता है और वह अपनी भूमिका से बहुत खुश है।

कोटक ने कहा कि जब वह उस नंबर (नंबर 6) पर बल्लेबाजी करना शुरू करता है तो जाहिर तौर पर उसे मदद भी मिलती है क्योंकि वह अलग परिस्थितियों में बल्लेबाजी करता है। इसलिए यह टीम के लिए भी बहुत अच्छा है। कोटक ने आगे कहा कि मैंने राहुल से बात की है और वह टीम की जरूरत के अनुसार काम करने को तैयार हैं और वह ऐसा कर भी रहे हैं। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल की तैयारी कर रहा है, ऐसे में राहुल से मध्य क्रम में स्थिरता प्रदान करने की उम्मीद की जाएगी। अगर शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाज जल्दी आउट भी हो जाते हैं तो राहुल नीचे रहते हुए स्थिति को संभाल सकते हैं।