CT 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाए जाने के पीछे के कारण के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वे निर्णय लेते समय हमेशा भविष्य को ध्यान में रखते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को किया गया और सबका ध्यान इस बात पर था कि कौन टीम का उप-कप्तान होगा।

गिल बने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के उप-कप्तान

आपको बता दें कि शुभमन गिल पहले भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन फिर अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए दे दी गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था जिन्होंने इस सीरीज के दौरान 2 मैचों में कप्तानी भी की थी। इस वजह से सबकी निगाहें इस पर लगी थी कि गिल वनडे टीम के उप-कप्तान रहते हैं या फिर उनकी जगह किसी और को ये जिम्मेदारी दी जाती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन से पहले कुछ रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि बुमराह को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस भूमिका के लिए गिल का चयन किया और इससे संकेत मिलता है कि ये बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद टीम के लिए कप्तानी की भूमिका निभा सकता है। वैसे गिल के पास कप्तान का खासा अनुभव है और आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं और एक बार अपनी कप्तानी में इस टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं।

गिल ओपनर के रूप में खुद को कर चुके हैं स्थापित

शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाए जाने के बारे में बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि गिल श्रीलंका दौरे पर भी टीम के उप-कप्तान थे। आप हमेशा लीडर की तलाश में रहना चाहते हैं और मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा, लेकिन इन फैसलों के लिए बहुत सारी प्रतिक्रिया ड्रेसिंग रूम से आती है। आपको बता दें कि गिल ने काफी समय में वनडे प्रारूप में खुद को ओपनर के रूप में स्थापित कर लिया है। उन्होंने 47 पारियों में 58.20 की औसत से 2328 वनडे रन बनाए हैं और शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। हालांकि गिल का हालिया प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में खराब रहा है और इसके बाद उनकी बल्लेबाजी पर सवाल भी खड़े हुए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।