Champions Trophy final 2025, India vs New Zealand: भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा कि रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के लिए भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि भारत ने लीग मैच में ब्लैक कैप्स को 44 रन से हराया था, लेकिन जाफर का मानना है कि दुबई में कीवी टीम भारत के खिलाफ खेल चुकी है और इस बार वो बेहतर तरीके से तैयार होगी।

न्यूजीलैंड का बॉलिंग अटैक है मजबूत

वसीम जाफर ने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें स्पिन के कई विकल्प हैं। कीवी टीम में मिचेल सैंटरन और माइकल ब्रेसवेल के अलावा ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी में टीम के लिए योगदान देते हैं। जाफर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली के यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत ने टूर्नामेंट में पहले न्यूजीलैंड को आसानी से हराया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बार यह इतना आसान होगा। न्यूजीलैंड थोड़ा बेहतर तैयार होगा और अब वो दुबई की कंडीशन के बारे में भी जान गए होंगे क्योंकि वो वहां एक बार खेल चुके हैं।

जाफर ने कहा कि कीवी टीम की बल्लेबाजी में गहराई है। उनके पास ऐसी गेंदबाजी है, जो दुबई की परिस्थितियों के अनुकूल होगी। मिचेल सैंटनर ने अच्छी कप्तानी की है साथ ही वो अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं। उनके पास माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र भी हैं। उनके पास बहुत सारे विकल्प हैं, जो अन्य टीमों के पास नहीं थे। सैंटनर ने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में केएल राहुल को आउट किया था और उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया था और एक ओवर मेडन फेंका था।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका पर सेमीफाइनल में जीत के बाद न्यूजीलैंड आत्मविश्वास से भरा होगा। केन विलियमसन और रचिन रवींद्र दोनों ने प्रोटियाज के खिलाफ शतक बनाए थे और इसकी मदद से कीवी टीम ने छह विकेट पर 362 रन बनाए। डेविड मिलर के 67 गेंदों में शानदार शतक के बावजूद न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 312 रन पर रोक दिया। जहां तक ​​भारत की बात है, तो उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत की जीत में विराट कोहली के 84 रन अहम रहे और इस मैच को भारत ने 11 गेंद शेष रहते जीत लिया था।