Champions Trophy: भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में मौका दिया गया और उन्होंने क्या गेंदबाजी की। वरुण की गेंदबाजी को कीवी बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए और उन्होंने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को 44 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। वरुण को उनकी इस घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यही नहीं उन्होंने इस गेंदबाजी के दम पर मोहम्मद शमी के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा शमी का रिकॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती ने कीवी टीम के खिलाफ 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए और वो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले दूसरे बॉलर बने। वरुण ने शमी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे, लेकिन अब वो तीसरे नंबर पर चले गए जबकि 42 रन देकर 5 विकेट लेने वाले वरुण दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बेस्ट गेंदबाजी
5/36 – रविंद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज
5/42 – वरुण चक्रवर्ती बनाम न्यूजीलैंड
5/53 – मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश
4/38 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
4/45 – जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे
मैच हेनरी से आगे निकले वरुण
चैंपियंस ट्रॉफी में अब वरुण चक्रवर्ती फाइफर विकेट लेने वाले दूसरे उम्रदराज बॉलर बन गए। वरुण ने ये कमाल 33 साल 185 दिन की उम्र में किया जबकि उन्होंने मैट हेनरी को पीछे छोड़ा जिन्होंने ये कमाल इसी सीजन में भारत के खिलाफ 33 साल 78 दिन की उम्र में किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 34 साल 170 दिन की उम्र में फाइफर लेने का कमाल किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
34 वर्ष 170 दिन – मोहम्मद शमी (5/53) बनाम बांग्लादेश, दुबई, 2025
33 वर्ष 185 दिन – वरुण चक्रवर्ती (5/42) बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2025
33 वर्ष 78 दिन – मैट हेनरी (5/42) बनाम भारत, दुबई, 2025
32 वर्ष 218 दिन – ग्लेन मैकग्रा (5/37) बनाम न्यूजीलैंड, कोलंबो, 2002
30 वर्ष 102 दिन – मर्विन डिलन (5/29) बनाम बांग्लादेश, साउथेम्प्टन, 2004