Champions Trophy final 2025, India vs New Zealand: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और रविवार को खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट में अब तक भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इसकी तारीफ भी की जा रही है, लेकिन टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा लगातार अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं और इसकी वजह से वो आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

4 मैचों में रोहित ने बनाए हैं 104 रन

रोहित ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले चार पारियों में 107.21 की स्ट्राइक-रेट से 104 रन बनाए हैं और अपनी आक्रामक बैटिंग अप्रोच की वजह से वो अक्सर अपना विकेट गंवा देते हैं। हालांकि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने कप्तान का बचाव करते हुए दावा किया कि टीम प्रबंधन आंकड़ों की परवाह नहीं करता है और हम खिलाड़ी का आकलन उसके प्रभाव से करते हैं। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर की राय कुछ अलग है और उन्हें लगता है कि अगर रोहित लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो वो अपनी टीम को 300 से अधिक का स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं।

रोहित को 25 ओवर तक करनी चाहिए बैटिंग

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि अगर रोहित शर्मा 25 ओवर भी बैटिंग करते हैं तो भारत का स्कोर उस वक्त तक 180 से 200 के आसपास होगा। कल्पना कीजिए कि अगर उन्होंने (भारत ने) तब तक केवल कुछ विकेट खोए तो वो क्या कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में भारत का स्कोर 350 या उससे अधिक हो सकता है। गावस्कर ने कहा कि रोहित को इस बारे में सोचना चाहिए। मैदान पर जाकर आक्रमक तरीके से खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करते के लिए उन्हें कहीं ना कहीं थोड़ा विवेक भी रखना होगा। अगर रोहित ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वो विरोधी टीम से मैच छीन लेंगे और इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है।

25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए

इस टूर्नामेंट में रोहित का बेस्ट स्कोर 41 रन है जो उन्होंने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। उसके बाद से उन्होंने 20 (पाकिस्तान के खिलाफ), 15 (न्यूजीलैंड के खिलाफ) और 28 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) रन बनाए हैं। गावस्कर का कहना है कि रोहित को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एक बैटर के तौर पर क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं। आपको होना भी नहीं चाहिए और इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा कि आप 7,8,9 ओवर की जगह 25 ओवर तक बैटिंग करते हैं तो टीम पर आपका प्रभाव और भी अधिक होगा।