CT 2025: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें भारत ने जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को 3-0 से हराया था। गिल दो अर्द्धशतक और एक शतक लगातार इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे थे और उनके लय में लौटने से टीम इंडिया ने जरूर राहत की सांस ली होगी। गिल ने भारत के लिए अब तक 50 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 60 की ज्यादा की औसत और 7 शतक की मदद से 2587 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया था और इस दौरान वो वनडे प्रारूप में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए थे। उन्होंने इस मामले में हाशिम अमला को पीछे छोड़ा था और अब वो हाशिल अमला के ही एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए 413 रन बनाने होंगे। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो इतिहास रच देंगे और इस मामले में दुनिया के नंबर 1 बैट्समैन बन जाएंगे।
शुभमन गिल तोड़ सकते हैं हाशिम अमला का रिकॉर्ड
दरअसल वनडे प्रारूप में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम पर दर्ज है जिन्होंने ये कमाल 57 पारियों में किया था। गिल ने अब तक 50 वनडे मैचों में 2587 रन बनाए हैं और अगली 6 पारियों में अगर वो 413 रन बना लेते हैं तो वो वनडे प्रारूप में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और इस मामले में दुनिया के नंबर 1 बैटर बन जाएंगे। हालांकि गिल जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए वो ये कमाल कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को 3 लीग मैच खेले हैं और अगर ये टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचते हैं तो अधिकतम 5 मैच खेल सकते हैं।
वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बैटर (पारी)
हाशिम अमला- 57 पारी
शाई होप- 67 पारी
फखर जमान- 67 पारी
इमाम उल हक- 67 पारी
बाबर आजम- 68 पारी