Ind vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जीत के बेहद करीब है। भारत को 9 मार्च को मजबूत न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में मैदान पर उतरना है और इस अहम मुकाबले में भारत से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद 140 करोड़ भारतीय कर रहे हैं।

भारतीय टीम में अगर आप देखें तो स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव शुमार हैं, लेकिन कौन खिलाड़ी फाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है उसका नाम टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने बताया। कमाल की बात ये है कि इसके लिए अश्विन ने राहुल, रोहित, गिल या फिर कोहली का नाम नहीं लिया।

श्रेयस अय्यर भारत के लिए होंगे गेम चेंजर

पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने ऐश की बात शो पर इसका खुलासा किया कि फाइनल में भारत के लिए गेम चेंजर कौन साबित हो सकता है। उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी और इस वक्त यानी फाइनल मुकाबले से पहले तक भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। अश्विन ने कहा कि फाइनल में भारत के लिए गेम चेंजर श्रेयस अय्यर साबित हो सकते हैं।

4 मैचों में श्रेयस ने बनाए हैं 195 रन

इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली के बाद यानी दूसरे नंबर पर हैं। श्रेयस अय्यर ने पिछले 4 मैचों में भारत के लिए 195 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। श्रेयस का अब तक का बेस्ट स्कोर इसमें 79 रन रहा है और उनका औसत 48.75 का है। इन मैचों में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 79.91 का है। वैसे श्रेयस का ओवरऑल वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कमाल का रहा है और वो इस टीम के खिलाफ रन बनाने में सफल रहते हैं।

कोहली ने बनाए हैं 217 रन

इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के खाते में है जिन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं। कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। वहीं इस दौरान कोहली का औसत 72.33 का रहा है। कोहली ने पिछले 4 मैचों में 15 चौके लगाए हैं। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बैटर शुभमन गिल हैं जिन्होंने 4 मैचों में एक शतक की मदद से 157 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन है।